ETV Bharat / state

Ratlam Crime News: विवादों में MP पुलिस! बुजुर्ग किसान की गिरफ्तारी पर रतलाम में विवाद, BJP नेता के इशारे पर किसान की पिटाई का आरोप

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:08 PM IST

Ratlam BJP leader Gundagardi
रतलाम भाजपा नेता गुंडागर्दी

रतलाम से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक किसान को पुलिस और भाजपा नेता जबरदस्ती अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं (Ratlam BJP leader Gundagardi). इसका वीडियो पीड़ित के बेटे ने बना लिया. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस का कहना है कि किसान को वारंट के तहत पकड़कर ले जा रहे थे. किसान जाने के लिए तैयार नहीं था लिहाजा पुलिस के बीच हाथापाई हुई. (police assault farmer in Ratlam)

रतलाम। एक किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी एक किसान को जबरदस्ती उठाकर ले जा रहा है. समीपस्थ ग्राम इस्लाम नगर निवासी 63 साल के रामचंद्र की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है (Ratlam BJP leader Gundagardi). तो वहीं पुलिस ने बताया है कि वृद्ध की तबीयत बिगड़ने पर हमने अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. जहां रामचंद्र को भाजपा नेता और उनके साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी जबरदस्ती उठा कर ले जा रहे थे. इस वीडियो को पीड़ित के बेटे ने बनाया है. इस संबंध में पीड़ित की पत्नी ने एसपी को शिकायत कर जांच की मांग की है.

रतलाम में पुलिस ने किसान को मारा

वारंट के बहाने साजिश से मारपीट: जावरा के समीप ग्राम इस्लामनगर निवासी एक वृद्ध के साथ कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई मारपीट और गिरफ्तारी विवादों में है. पुलिस का कहना है कि हमने वारंटी को पकड़ा और उसकी तबीयत खराब हो गई. जबकि परिजन ने आरोप लगाया है कि एक भाजपा नेता द्वारा हमारी जमीन हड़पने के लिए पुराने वारंट के बहाने साजिश के तहत सताया जा रहा है. ये मामला अब चुनावी समय में और सुर्खियां पकड़ सकता है. (police assault farmer in Ratlam)

पुलिस पर उठे सवाल: इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है. तीन फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए दो पुलिस के जवान बाइक पर जाते हैं, इससे सवाल ये उठता है कि एक बाइक पर तीन फरार वारंटी कैसे बैठ सकेंगे. वहीं इस दौरान पुलिस द्वारा किसान के साथ हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है. इस मामले पर पुलिस अपना बीच बचाव करती दिखाई दे रही है.

Ujjain Crime News: ABVP और युवा मोर्चा के छात्रों के बीच मारपीट, विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में विवाद के बाद पथराव

पत्नी का आरोप, पुलिस ने मेरे पति को मारा: पीड़ित की पत्नी भूलीबाई ने शिकायत की है कि उनके पति रामचंद्र पांच जून को सुबह 11 बजे खेत पर थे. तब एक पुलिसकर्मी आए और मारपीट कर हुसैन टेकरी पुलिस चौकी ले गए. वहां भी उनसे मारपीट की गई. इसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. उनका ICU में इलाज चल रहा है. उनके बेटों के साथ भी मारपीट की गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि भाजपा नेता के बेटे के कहने पर ये मारपीट की गई है. वे उनकी जमीन पर मकान नहीं बनाने देना चाहता है और जमीन खुद लेना चाहता है, इसलिए पुलिस से पिटवाया गया है. वहीं औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया कि मारपीट का आरोप झूठा है. रामचंद्र के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया है. इस वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है. तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.