ETV Bharat / state

रतलाम: भारी बारिश का अलर्ट, खतरे वाले स्थानों पर होमगार्ड तैनात

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:16 PM IST

रतलाम में भारी बारिश के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन की टीम पूरी तरह से तैयार है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सभी बड़े जल स्त्रोत और खतरे वाले स्थानों पर होमगार्ड तैनात कर दिए गए हैं.

खतरे वाले स्थानों पर होमगार्ड तैनात

रतलाम। जिले में भी झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के अलर्ट के चलते जलाशयों और पर्यटन स्थलों के पास होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन की टीमों को भी तैनात किया गया है. खासकर धोलावाड़ डेम, सैलाना केदारेश्वर के झरनों के अलावा खतरे वाले पुलों पर आपदा प्रबंधन की टीम नजर बनाए हुए है.

रतलाम: भारी बारिश का अलर्ट
जिला आपदा प्रबंधन टीम के प्रभारी ने बताया की सभी बड़े जल स्त्रोत और खतरे वाले स्थानों पर होमगार्ड की की तैनाती की गई है. जिससे किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके.


बहरहाल सितंबर के महीने में भी जारी झमाझम बारिश के चलते जिले में कुल 46 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि रतलाम जिले की औसत बारिश से 11 इंच अधिक है. मप्र के 32 जिलों मे मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद डीडीआरएफ की टीम भी अलर्ट पर है.

Intro:मध्य प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के बाद रतलाम जिले में भी झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है । भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रतलाम जिला आपदा प्रबंधन की टीमों की तैनाती जिले के जलाशय,नदियों और पर्यटन स्थलों पर आपात स्थिति से निपटने के लिये की गई है। जिला आपदा प्रबंधन टीम के प्रभारी ने बताया कि जिले के सभी बड़े जल स्त्रोत और खतरे वाले स्थानों पर होमगार्ड सैनिकों की तैनाती की गई है। खासकर रतलाम के धोलावाड़ डेम , सैलाना केदारेश्वर के झरनों के अलावा खतरे वाले पुल-पुलियाओ पर आपदा प्रबंधन की टीम नजर बनाए हुए है।




Body:दरअसल मप्र के 32जिलों मे भारी बारिश के अलर्ट के बाद डीडीआरएफ की टीम भी अलर्ट पर है। रतलाम जिले की नदियों और जोखिम वाले स्थानों पर होमगार्ड के जवानों को टनाट किया गया है। बारिश के दिनों में बनने वाले पिकनिक स्पॉट पर
जिला आपदा प्रबंधन टीम की निगरानी जारी है। डीडीआरएफ प्रभारी आर एल बागड़ी ने बताया है कि जिले के ऐसे पिकनिक स्पॉट और खतरों वाले पानी के स्त्रोतों पर जिला आपदा प्रबंधन की टीमों की तैनाती की गई है होमगार्ड के जवान ऐसे पिकनिक स्पॉट पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किए गए हैं।










Conclusion:
बहरहाल सितंबर के महीने में भी जारी झमाझम बारिश के दौर से जिले में कुल बारिश का आंकड़ा 46 इंच हो गया है जो कि रतलाम जिले की औसत बारिश से 11 इंच अधिक है।

बाइट_01_एल एन बागड़ी (प्रभारी,जिला आपदा प्रबंधन )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.