ETV Bharat / state

CAA का विरोध कर रही कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी करेगी प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालय का करेगी घेराव

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 10:01 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:38 AM IST

पूरे देश में जगह-जगह CAA का विरोध किया जा रहा है, वहीं मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी राज्य में इस कानून को लागू करने से इनकार कर दिया है. राजगढ़ से बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने कहा कि पार्टी कांग्रेस के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी.

BJP will surround the Collector office
बीजेपी करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव

राजगढ़। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में लगातार विरोध जारी है. इसके विरोध में कांग्रेस के अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी शामिल हो गई हैं. राजगढ़ जिले के बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है, इसलिए बीजेपी कलेक्टर ऑफिस और कांग्रेस का घेराव करेगी.

बीजेपी करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव

भारत के 6 राज्यों में CAA को लागू नहीं करने की बात राज्य सरकारें कर चुकी हैं, उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने की बात कह रही है. सांसद रोडमल नागर ने कहा कि केंद्र सरकार ने CAA का निर्णय धर्म के आधार पर नहीं किया है, बल्कि केवल तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार और सुरक्षा के लिए ये कानून लाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कई सालों तक शरणार्थियों की तरह शिविर में अपनी जिंदगी गुजारी है, जो लोग अपना सब कुछ वहीं छोड़कर यहां पर आए हैं, उनके लिए ये बिल है. सांसद ने कहा कि जहां लोग अपने जमीन, मकान आसानी से नहीं छोड़ते, वहीं ये लोग अपना सब कुछ छोड़कर यहां आए हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि जहां पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और वे आजादी के समय 23 परसेंट थे और आज सिर्फ तीन परसेंट रह गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सबमें 20 पर्सेंट हिंदू कहां गए. भारत में सिख, इसाई, पारसी या फिर हिन्दू सभी को यहां शरण दिया जा रहा है. वहीं इन शरणार्थियों को अच्छी जिंदगी देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है, लेकिन जो इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें धर्मनिरपेक्षता का ज्ञान नहीं है और वे सिर्फ विरोध ही करते हैं.

Intro:देश में हो रहे कैब के बिल के विरोध में बोले राजगढ़ सांसद, कैब बिल के बारे में बताया राजगढ़ सांसद ने ,वही कल कांग्रेस सरकार के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर भी साझा की जानकारी, वहीं कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि धर्म के आधार पर तो आपने विभाजन किया था ना कि हम कर रहे हैं


Body:जहां नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में लगातार विरोध चल रहा है और वही कांग्रेस से लेकर अन्य कई पार्टियां लगातार इस बिल का विरोध कर रही है और वहीं जहां भारत के 6 राज्यों में इसे लागू नहीं किए जाने की बात राज्य सरकारें कर चुकी है, उनमें मध्य प्रदेश सरकार भी शामिल है, जो नागरिकता संशोधन बिल को मध्य प्रदेश में लागू नहीं करने की बात जनता के सामने रख चुकी है ,इसी को लेकर जा हम भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है और इसको लेकर कल भाजपा राजगढ़ जिले में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी और सरकार के नाम एक विरोध प्रदर्शन करेंगी, जिसमें वह राज्य में नागरिकता संशोधन बिल को लागू करने की मांग सरकार के समक्ष रखेगी वही इस बिल को लेकर आज राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के लिए जो मना कर रहे हैं। उसके लिए ही हम कल घेराव करेंगे कि मना मत करो, वहीं कांग्रेस सरकार ने घोषणा कर दी है कि यह बिल हमारे यहां लागू नहीं किया जाएगा इसी को लेकर हम घेराव करेंगे कि इसको मना मत करो, इसमें गलती क्या है इसमें कमी क्या है, कहां विसंगति है, जो लोग कहते हैं कि धर्म के आधार पर यह विभाजन है धर्म के आधार पर यह सब हो रहा है वही हम कहते हैं कि देश का विभाजन की धर्म के आधार पर किया गया था, कल तक यह बोलने की हिम्मत किसी में नहीं थी लेकिन देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ है हमारी सरकार का निर्णय धर्म के आधार पर मजहब का आधार पर नहीं है केवल तीन देश जो हमारे पड़ोस में हैं पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और बांग्लादेश वहां के अल्पसंख्यक लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है जिन्होंने कई सालों तक शरणार्थियों की तरह शिविर में अपनी जिंदगी गुजारी है, जो लोग अपना सब कुछ वही पर छोड़ कर यहां पर आए हैं जहां लोग अपने जमीन मकान आसानी से नहीं छोड़ते और वह लोग अपना सब कुछ वहां पर छोड़ कर आ गए हैं वही उन लोगों ने कितना कुछ सहन किया है आए दिन अखबारों में आता है कि उनकी बहन बेटियों के साथ वहां के लोग उठाकर ले गए हैं वहीं जहां पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और वे आजादी के समय 23 परसेंट थे और आज सिर्फ तीन परसेंट रह गए हैं, इन सब में 20 पर्सेंट हिंदू कहां गए, यह लोग कह रहे हैं कि आप धर्म के आधार पर विभाजन कर रहे हो परंतु आपने देश का विभाजन ही धर्म के आधार पर किया था हम तो चाहे सिख हो इसाई हो पारसी हो या फिर हिंदू हो, हर व्यक्ति को यहां शरण दे रहे हैं,


Conclusion: वहीं अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश संवैधानिक तौर पर इस्लामिक कंट्रीज है और वहां पर मुस्लिम लोगों को रहने में कोई परेशानी नहीं होती होगी, वहां पर दिक्कत है तो सिर्फ गैर इस्लामिक लोगों को इसलिए ऐसे जो लोग जिनको दिक्कत है, वह सभी लोग हमारे यहां पर शरणार्थी है, और वही इनके अलावा जो दूसरे लोग आ रहे हैं वह सभी घुसपैठिए हैं ,हमारी प्रतिबद्धता है कि घुसपैठियों को बाहर करेंगे और शरणार्थियों को शरण देंगे, और इन सब से हमारे देश का मुसलमान का कोई मतलब नहीं है, उन पर कोई प्रश्न नहीं है। वे जैसे रह रहे हैं, वैसे ही रहेंगे, वही इन शरणार्थियों को अच्छी जिंदगी देने के लिए यह नागरिकता संशोधन बिल लाया जा रहा है। परंतु जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको धर्मनिरपेक्षता का ज्ञान नहीं है और वे सिर्फ विरोध ही करते हैं।



विसुअल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के

बाइट

रोडमल नागर राजगढ़ सांसद
Last Updated : Dec 17, 2019, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.