ETV Bharat / state

रायसेन से अपहरण 4 साल की बच्ची बैतूल में मिली, आरोपी दंपति गिरफ्तार

author img

By

Published : May 10, 2023, 11:02 PM IST

रायसेन जिले के सुल्तानपुर से अपहृत की गई 4 साल की एक बच्ची को कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. उसे बुधवार को सुल्तानपुर पुलिस ने मां को सुपुर्द कर दिया है.

accused couple arrested in Betul
आरोपी दंपति गिरफ्तार

रायसेन पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया

रायसेन। जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरपई से 2 महीने पहले चार साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण हुआ था. बच्ची के अपहरण मामले में सुल्तानपुर पुलिस ने खुलासा किया है. बच्ची का अपहरण करने वाले दंपति बैतूल जिले के हैं, जिन्हें सुल्तानपुर पुलिस ने बैतूल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है, इनके पास से बच्ची को भी सकुशल बरामद किया है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की हुई पहचान: सुल्तानपुर थाना प्रभारी संजीत सराठे ने बताया कि "2 महीने पहले एनएच 45 ग्राम झिरपईं से आरोपी गोलू उर्फ धर्मेंद्र और उसकी पत्नी ने 4 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया था. घटना के बाद दोनों आरोपी बच्ची को लेकर एसबीआई बैंक के पास पहुंचे थे. यहां सीसीटीवी कैमरे में बच्ची सहित आरोपी कैद हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की पहचान हुई थी.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी दंपति गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि "मंगलवार को बैतूल पुलिस की मदद से इन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बच्ची को भी बरामद किया है. बुधवार को बच्ची को उनके परिजनों को सौंप कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है. विवाद की सूचना पुलिस तक पहुंची तो बैतूल के मर्दवानी निवासी पति-पत्नी को पुलिस थाने लेकर आई. दंपती के साथ एक बच्ची थी. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह अपने बारे में कुछ नहीं बता सकी. पुलिस ने चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता को बुलाया और बच्ची की काउंसलिंग की गई, तो पता चला कि उसका दंपति ने ही सुल्तानपुर से अपहरण किया था. आरोपी दंपति को सुल्तानपुर पुलिस को सौंप दिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.