पुलिस हिरासत में युवक की मौत, सक्रिय हुआ मानवाधिकार आयोग, मासूम की गुहार...मेरे पापा को बुला दो

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:59 PM IST

Youth died in guna police custody

गुना में पुलिस से मारपीट के आरोपी की मौत के बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया. मृतक की बच्ची का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें मृतक की बेटी अपने पिता की मौत पर सवाल करती दिखाई दे रही है. वीडियो में मासूम बच्ची अपने पिता को वापिस लाने की बात कहते हुए शहर को छोड़कर पिता के साथ कहीं दूर जाने की बात कह रही है.इस मार्मिक वीडियो में बेटी न्याय की गुहार लगा रही है.

गुना। पुलिस से मारपीट के आरोपी की मौत के मृतक परिवार की मांग पर न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. न्यायाधीश ने मृतक इशरू खान के घर पहुंचकर जांच की. इस दौरान मृतक के परिजनों ने शव को नेशनल हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. 3 घंटों तक नेशनल हाइवे जाम रहा. मृतक के परिजनों की मांग थी कि, पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. मृतक की बच्ची का वीडियो भी देखने को मिला है इसमें वह अपने पिता को वापस लाने की बात कह रही है.

गुना मृतक की बेटी ने लगाई न्याय की गुहार

हाईवे पर शव रखकर किया प्रदर्शन: इस सनसनीखेज घटना के बाद मानवाधिकार आयोग भी सक्रिय हो गया है. मृतक इशरू खान के खिलाफ कांस्टेबल रविन्द्र सोलंकी द्वारा FIR दर्ज करवाई गई थी. जिसमें धारा 353,294,427,186,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. युवक की मौत के विरोध में परिवार और समाज के लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए थे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाया, तब जाकर उन्होंने पोस्टमॉर्टम होने दिया. इसके बाद परिजन युवक का शव लेकर घर चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया था.

गुना पुलिस पर भड़के परिजनों ने किया हंगामा

डॉक्टर ने मृत घोषित किया: गुना पुलिस से मारपीट के आरोप में 06 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. FIR दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार थे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर आरोपी इशरू खान को कुसमौदा पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस जिस वक्त आरोपी से पूछताछ कर रही थी उसी वक्त आरोपी युवक की तबियत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

guna FIR copy
FIR की कॉपी

Guna News: पूछताछ के दौरान युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस पर भड़के परिजनों ने किया हंगामा [Video]

अस्पताल परिसर में हंगामा: युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया. परिजनों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते निलंबन की मांग की है. कैंट पुलिस पर आरोप है कि, युवक के साथ मारपीट की गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह चौहान ने बताया कि, मामले में पुलिस के 4 कांस्टेबल लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Nov 22, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.