ETV Bharat / state

प्यास से हुई तेंदुए की मौत, वन अमले ने किया अंतिम संस्कार

author img

By

Published : May 30, 2020, 10:29 AM IST

Updated : May 30, 2020, 1:04 PM IST

leopard died
तेंदुए की मौत

रायसेन जिले के करोद बीट में एक तेंदुए की प्यास और भूख से मौत हो गई, वन अमले ने तेंदुए का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया.

रायसेन। जिले में शुक्रवार को एक तेंदुए की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने करोद बीट में तेंदुए के मरने की जानकारी वन विभाग को दी. वन अमले के कमर्चारी तेंदुए के शव को अमरावद नर्सरी लेकर पहुंचे, जहां तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया.

तेंदुए की मौत

डॉक्टर ने तेंदूए की मौत की वजह भूख, प्यास और हीट स्ट्रोक बताया है, जबकि वन विभाग इसे प्राकृतिक मौत बता रहा है. वन विभाग के मुताबिक इस तेंदुए का 15 दिन से मुरैल गांव के नजदीक मूवमेंट देखा जा रहा था. तेंदुए की मौत कुदवई जंगल में (सौसर) पानी के खाली कुंड के पास हुई है. DFO की मौजूदगी में तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.

सरकार जंगली जानवरों के लिए हर साल लाखों का बजट तय करती है, वन कर्मचारियों की ड्यूटी खाली कुंड को भरने की रहती है, लेकिन खाली कुंड होने के चलते प्यास से जानवरों की जान जाना लापरवाही को दिखाता है.

Last Updated :May 30, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.