ETV Bharat / state

भारी बारिश से रायसेन में बाढ़ जैसे हालात, कई गांव टापू में हुए तब्दील

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:33 PM IST

भारी बारिश से रायसेन में बाढ़ जैसे हालात

रायसेन जिले में उमस और गर्मी के बाद मानसून एक बार फिर से रिएक्टिव हो गया है. ऐसे में जोरदार बारिश के चलते जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं.

रायसेन। जिले में उमस और गर्मी के बाद मानसून एक बार फिर से रिएक्टिव हो गया है. ऐसे में जोरदार बारिश के चलते जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. बरेली के दाल मिल क्षेत्र में लोगों के घरों में करीब 3 फुट तक पानी भर गया है. वहीं सिलवानी तहसील के दर्जनों गांव टापूओं में तब्दील हो गए हैं.

रायसेन के मेंडकी, कीरतपुर साहित अन्य गांवों के आसपास से गुजरने वाले नाले उफान पर आ गये हैं. लिहाजा कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. ऐसे में लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचे इलाकों का रुख कर रहे हैं, कोई पंचायत भवन तो स्कूल भवन की छत पर चढ़कर अपनी जान बचा रहा है.

भारी बारिश से रायसेन में बाढ़ जैसे हालात

वहीं बरसाती पानी का स्तर एक मंजिल तक के घरों की छतों को छूने लगा है. हालांकि प्रशासन एहतियात के तौर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है और बचाव कार्य जारी है. इसके अलावा सिलवानी क्षेत्र के 2 गांवों में सर्पदंश से भी दो लोगों की मौत होने की खबर है, तो दूसरी तरफ सागर-भोपाल स्टेट हाईवे भी अधिक बारिश से बीना नदी के उफान पर होने के चलते बंद हो गया था.

इसके अलावा बेगमगंज-गैरतगंज के बीच पड़ने वाली कउला पुल पर 3 फुट तक पानी आ जाने के चलते रास्ता बंद हो गया था, जिससे सड़क के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की कतारें लग गईं और आवाजाही बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी तरह विदिशा-रायसेन मार्ग भी बेतवा नदी के उफान पर आ जाने के चलते बंद हो गया था. हालांकि बेतवा नदी का जलस्तर घटने के बाद रास्ता फिर से चालू हो गया.

Intro:रायसेन-काफी उमस और गर्मी के बाद मानसून एक बार फिर रिएक्टिव हुआ है जिसके बाद से झमाझम बारिश का दौर चालू है लिहाजा जोरदार बारिश के चलते जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए, जहां बरेली के दाल मिल क्षेत्र में 3 फुट तक पानी घरों में भर गया तो वही सिलवानी तहसील के दर्जनों ग्राम टापुओं में तब्दील हो गए।


Body:वहीं जानकारी के अनुसार मेंड़की कीरतपुर साहित अन्य ग्रामों के आसपास से गुजरने वाले नाले उफान पर आने के कारण यह ग्राम टापू में तब्दील हो गए लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचे क्षेत्रों पर जा पहुंचे कई लोगों ने अपनी जान पंचायत भवन स्कूल भवन पर चढ़कर बचाई बरसाती पानी का स्तर एक मंजिल तक के घरों की छात्रों को छूने लगा प्रशासन एहतियात के तौर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है और बचाव कार्य जारी है वही सिलवानी क्षेत्र के 2 ग्रामों में सर्पदंश से भी दो लोगों की मौत होने की खबर है तो दूसरी तरफ सागर भोपाल स्टेट हाईवे भी अधिक बारिश से बीना नदी के उफान के चलते बंद हो गया था बेगमगंज गैरतगंज के बीच पड़ने वाली कउला पुल पर 3 फुट तक पानी आ जाने के चलते रास्ता बंद हो गया था जिससे सड़क के दोनों और सैकड़ों गाड़ियों की कतारे लग गई और आवाजाही बंद होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी तरह विदिशा रायसेन मार्ग भी बेतवा नदी के उफान पर आ जाने के चलते बंद हो गया था हाला की बेतवा नदी का जलस्तर घटने के बाद पुनः चालू हो गया।

Byte-छोटे गिरी गोस्वामी तहसीलदार।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.