ETV Bharat / state

Yamunotri Bus Accident: पन्ना में एक साथ जली 24 चिताएं, हर तरफ पसरा मातम

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 6:24 PM IST

यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास हुए बस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले 24 श्रद्धालुओं का मंगलवार को पन्ना में अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ जब 24 अर्थियां गांव से निकलीं, तो पूरा गांव भावुक हो गया. (Yamunotri Bus Accident)

Yamunotri Bus accident Funeral of 24 devotees in Panna
पन्ना में एक साथ जली 24 चिताएं

पन्ना। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे (Yamunotri Bus Accident) में 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिनके पार्थिव शवों को कल पन्ना लाया गया इसके बाद मंगलवार को सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी शर्मा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित कई नेता मौजूद रहे. पन्ना के पवई में एक साथ 24 शव यात्रा निकलीं, जिन्हें ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी.

पन्ना में एक साथ जली 24 चिताएं

उत्तरकाशी तीर्थ स्थल जा रहे थे श्रद्धालु: पन्ना के मोहन्द्रा, साटा बुद्धसिंह, चिखला, पाण्डवन, उडला, पवई, कुंअरपुर, ककरहटा ओर कोनी सहित आठ गांव के लोग उत्तरकाशी तीर्थ स्थल जा रहे थे, जहां यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में मध्यप्रदेश के 28 लोग सवार थे, जिसमें 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी वहीं 2 लोग घायल थे.

आज एक साथ जली चिताएं 24: बस दुर्घटना में 26 श्रद्धालुओं की मौत के बाद पन्ना में आज एक साथ 24 चिताएं जलाई गईं, पहले उत्तरकाशी में हुई दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालुओं को खजुराहो एयरपोर्ट लाया गया, जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से 24 शवों को सोमवार की रात पवई जिला प्रशासन ने पहुंचाया गया था.

Uttarkashi Bus Accident : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - उत्तराखंड हादसे में 26 लोगों की मौत से मेरे मन में बहुत पीड़ा

ये नेता रहे मौजूद: अंतिम संस्कार में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित संभाग कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर संजय मिश्रा, एसपी घर्मराज मीना मौजूद रहे, जो कि मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाते दिखे. सांटा बुद्धसिंह गावं में आज एक साथ आठ चिताएं जली, जिसमें एक ही परिवार के छः सदस्य शामिल हैं. वहीं मोहन्द्रा में एक ही परिवार के चार लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. मृतकों में साटा बुद्धसिंह से 08, मोहन्द्रा से 04, पवई 02, सिमरिया 02, कुंअरपुर 02, कोनी 02, उडला 02 ओर चिखला 01, ककरहटा से 01 तीर्थ यात्री की मृत्यु हुई है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.