ETV Bharat / state

Panna Murder Case पत्नी ने खाना परोसने से मना किया, गुस्साए पति ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 5:17 PM IST

Panna Murder Case
पन्ना में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

पन्ना के एक गांव में खाना परोसने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. (Panna Murder Case) घटना के समय आरोपी नशे में था पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.

पन्ना में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

पन्ना। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां खाना देने से मना करने पर पति ने पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतिका की बहन मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देते वक्त नशे की हालत में था. (Panna Murder Case) घटना के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला: पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि रैपुरा थाना के कूड़ा गांव में खाना परोसने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद लाठी-डंठो से पीटकर आरोपी ने पत्नी रेखा चौधरी की हत्या कर दी. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अगर कुछ और तथ्य सामने आते हैं तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि आरोपी देवकरण चौधरी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ये कैसी सनक! चाय नहीं बनाने पर पति ने बेलन से पीटपीट कर की पत्नी की हत्या

उज्जैन में सामने आ चुकी है ऐसी घटना: कुछ दिनों पहले उज्जैन से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को छोटी से बात पर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई थी. पत्नी ने चाय बनाने से मना किया तो नाराज पति ने बेलन से महिला की पिटाई कर दी थी. घायल होने पर पति उसे अस्पताल भी ले गया और डॉक्टरों को मनगढ़ंत कहानी बताकर उसका इलाज करने को कहा. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई सामने आ गई. पुलिस की जांच के दौरान आरोपी पति फरार हो गया था, लेकिन कुछ ही समय में पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जूर्म भी कबूल लिया था.

Last Updated :Jan 3, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.