ETV Bharat / state

रावण दहन के चलते घंटों तक ट्रैफिक में फंसी रही एम्बुलेंस, प्रशासन की लापरवाही आई सामने

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 12:02 PM IST

नीमच के आरवी कालेज दशहरा मैदान में रावण दहन को लेकर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली, मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंसी रही.

रावण दहन में घंटों फंसी रही एम्बुलेंस

नीमच। मनासा में दशहरा के मौके पर नीमच पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस घंटों जाम में फंसी रही. प्रशासन ने रावण दहन में जमने वाली भीड़ का अंदाजा नही लगाया और नही किसी तरह का रूट बदला जिस कारण ऐसी घटना सामने आई है.

रावण दहन में घंटों फंसी रही एम्बुलेंस

मनासा में जिले का सबसे बड़ा दशहरा आरवी कालेज दशहरा मैदान में ही मनाया जाता है, जिसमें हर साल भारी संख्या में लोग आके हैं, इस बार भी यहां 20 हजार से ज्यादा लोगो के आने की संभावना थी, लेकिन प्रशासन इसे लेकर सुस्त नजर आया, जिस कारण एम्बुलेंस के ट्रैफिक में फंसने के अलावा भी कई बसें भी लेट हो गई.

Intro:मनासा में 41 फिट रावण का पुतला दहन ,घण्टो जाम में फंसी एम्बुलेंसBody:मनासा ।
नीमच रोड स्थित आर वी कालेज के सामने दशहरे के अवसर पर 41 फीट ओर कुम्भ करण एवं मेघनाथ का पुतले का दहन किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा इसका आयोजन किया गया । मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी कारीगरों ने रावण का पुतला बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया है। पुतला दहन देखने के लिए करीब 20 हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि इस बार पुतले में आकर्षक आतिशबाजी लगाई गई है । जिससे रावण के अंगों में अलग-अलग आतिशबाजी प्रदर्शित होगी। कराहल का दशहरा उत्सव समूचे वनांचल क्षेत्र का एकमात्र उत्सव है । जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग शामिल होते हैं। रावण दहन से पहले श्रीराम की भव्य विजय शोभायात्रा राममंदिर से उषागंज , जुना साथ , बस स्टैंड , सहित विभिन्न मार्गों से गुजर कर दशाहरा मेला पहुंचा । दशाहरा मेला उत्सव मे बाहर से आए कलाकार का नृत्य भी देखा तो । ओर नगर के सभी व्यायाम शाला के सभी पहलवानों ने अलग अलग तरह के करताब दिखाए । और खाने एवं छोटे छोटे बच्चों के खिलौने की व्यवस्था के लिए नगर परिषद द्वारा दुकानदारो को अलग अलग प्लांट अवांटित किए । जिससे परिषद ने शुल्क जमा कर दुकानदारौ को दुकाने सोपी गई ।

जहां रावण दहन का समय आया तो इस बीच एम्बुलेंस को घंटे घंटे का इंतजार करना पड़ा । ऐसे में देखा जाए तो प्रशासन की एक तरह की लाहपराही है । जिससे ट्राफिक लग गया था । एवं एक तरफ से आ रही यात्री बसे भी समय से ज्यादा लेट हो गई थी ।



पुतले की सजावट की जिम्मेदारी कलाकारों को सौंपी गई है। वहीं अन्य व्यवस्था के लिए समितियो को सोपा गया । जिससे मेले मे किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।


बाइट-किशोर बाँगाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.