ETV Bharat / state

नीमच: भाजपा के 15 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, प्रदेश महासचिव ने दिलाई सदस्‍यता

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:00 PM IST

नीमच के केलूखेड़ा में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तरूण बाहेती के नेतृत्व में 15 बीजेपी कार्यकर्तओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

नीमच
नीमच

नीमच। केलुखेड़ा में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तरूण बाहेती के नेतृत्व में 15 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने बताया कि भले ही भाजपा ने जोड़तोड़ कर प्रदेश में सत्‍ता हासिल कर ली है, लेकिन भाजपा की नीतियों से जनता असंतुष्ट है. परिणाम स्‍वरूप लोगों का अब भाजपा से मोह भंग होने लगा है. इसका ताजा उदाहरण बुधवार को ग्राम केलुखेड़ा में देखने को मिला, जब भाजपा के 15 कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की.

जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व सरपंच प्रत्याशी भी शामिल हैं. इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तरूण बाहेती ने कांग्रेस में शामिल हुए धनश्याम गेहलोद (पूर्व सरपंच प्रत्याशी), गोपाल भाटी, रामेश्वर भाटी, श्यामलाल खारोल, राहुल खारोल, समरथ चौहान, बाबूलाल चौहान, राकेश खारोल, गोविंद चौहान, समरथ मेघवाल, राजकुमार मेघवाल, राजू मेघवाल और राहुल चौहान का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया.

इस मौके पर मास्क वितरण भी किए गए. इस दौरान पूर्व सरपंच केशुराम पाटीदार, कांग्रेस आईटी सेल के राजेश पाटीदार, सेक्टर अध्यक्ष गोविंदसिंह आकली, पिछड़ावर्ग जिला उपाध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, चमन नागदा, सावन भाटी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कांग्रेस में शामिल हुए 15 कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की कर्जमाफी हुई थी, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही योजना को बंद कर दिया, जो किसानों के साथ अन्याय है, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान पुत्र कहते हैं, लेकिन किसानों के न तो बिजली बिल माफ किए गए. न ही कोरोना काल में किसानों और ग्रामीणों को किसी तरह की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई.'

युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तरूण बाहेती ने कहा कि 'भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है, जिसका नतीजा है कि किसानों का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को सोसायटियों के माध्यम से नोटिस थमाए जा रहे हैं और जीरो प्रतिशत ब्याज वाले ऋण पर 13 प्रतिशत ब्याज वसूला जा रहा है.

कांग्रेस की सरकार के दौरान गरीबों को प्रतिमाह मात्र 100 रूपए बिजली बिल दिए जा रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही गरीबों को हजारों रूपए के बिल थमा दिए हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.