ETV Bharat / state

30 सेकंड में बैंक से 10 लाख रुपए लेकर फरार हुआ 12 साल का बच्चा, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 12:46 PM IST

Child has stolen 10 lakhs
बच्चे ने की 10 लाख की चोरी

नीमच जिले के सहकारी बैंक में दिनदहाड़े एक 12 साल का बच्चा दस लाख रुपए लेकर फरारा हो गया है. चोरी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

नीमच। जिले के जावद में जिला सहकारी बैंक में दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, सुबह के समय 12 साल का एक बच्चा बैंक में आता है और कैश काउंटर पर रखे लाखों रुपए के दो बंडल लेकर फरारा हो जाता है. चोरी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई 30 सेकंड में 10 लाख की चोरी

बैंक प्रबंधक लक्ष्मीनारायण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की, सुबह के समय बैंक में लेनदेन को लेकर भीड़ रहती है. इसी का फायदा उठाते हुए एक 12 साल का बच्चा कैशियर की टेबल के पीछे गया और बड़े ही शातिर तरीके से 500-500 के नोटों के दो बंडल लेकर रफूचक्कर हो गया. जिसमें करीब 10 लाख रुपए थे. जब बैंक में आए लोगों ने बच्चे को भगते हुए देखा, तो उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही जावद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के साथ उसका एक साथी भी दिखाई दे रहा है, जो घटना से पहले निगरानी रखे हुए था. वही जावद पुलिस पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.