ETV Bharat / state

रिश्वत देने से इनकार करने पर पुलिसकर्मी ने डंपर चालक के साथ की मारपीट

author img

By

Published : May 22, 2020, 10:45 AM IST

Updated : May 22, 2020, 11:47 AM IST

नरसिंहपुर के सुआतला थाने में तैनात एक सिपाही ने रिश्वत नहीं देने पर डंपर चालक के साथ मारपीट की. पीड़ित का आरोप है कि, उससे रिश्वत की मांग की गई , जब उसने पैसे देने के इनकार कर दिया, तो सिपाही ने मारपीट की.

Policeman beat up dumper driver
पुलिसकर्मी ने की डंपर चालक से मारपीट

नरसिंहपुर। एक तरफ पूरे देश में कोरोना योद्धा के रूप में पुलिसकर्मियों को सम्मान मिल रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी पुलिस वाले हैं, जो इस संकट की घड़ी में भी वर्दी को दागदार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के तेंदूखेड़ा मार्ग से सामने आया है, जहां एक सिपाही ने अवैध वसूली की खातिर ट्रक ड्राइवर से इतनी मारपीट की, कि उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

पुलिसकर्मी ने की डंपर चालक से मारपीट

ट्रक चालक पर किया लात-घूसों से हमला

घायल चालक के मुताबिक वह मिट्टी से भरा डंपर सागर से गाडरवारा ले जा रहा था. राजमार्ग चौराहे के पास सुआतला थाने में पदस्थ सिपाही विपिन शर्मा ने उसकी गाड़ी रोक कर उससे एक हजार रुपए की मांग की. पैसे ना देने पर उसने पहले गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी सिपाही ने दरिंदगी दिखाते हुए पीड़ित चालक के गुप्तांगों पर जोर से प्रहार किया, जिससे वह मूर्च्छित होकर गिर गया. इसके बाद पुलिस का जवान मौके से भाग खड़ा हुआ.

पुलिस अधीक्षक ने दिए विस्तृत जांच के आदेश

चालक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले को पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने गंभीरता से लेते हुए सिपाही विपिन शर्मा की किट जमा कर उसे जिला मुख्यालय तलब किया है, साथ ही एसडीओपी को विस्तृत जांच करने के आदेश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक का भी मानना है कि एक पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह का कृत्य पुलिस की छवि को खराब करता है, साथ ही उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की भी बात कही है.

Last Updated :May 22, 2020, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.