ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हुए नुकसान के बावजूद किसानों ने नहीं मानी हार, फिर शुरू की खेती

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 7:59 PM IST

लॉकडाउन के बाद किसानों की सब्जी काफी मात्रा में खेत में ही सड़ गई, लेकिन इसके बावजूद नरसिंहपुर के किसानों ने हार नहीं मानी है और फिर से सब्जी की खेती शुरू कर दी है.

Farmer narendra singh
किसान नरेंद्र सिंह

नरसिंहपुर। कोरोना महामारी के बीच देशभर में किसान समेत सभी वर्गों के लोगों को काफी नुकसान हुआ है. लॉकडाउन के बीच किसानों की सब्जी काफी मात्रा में खेत में ही सड़ गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद नरसिंहपुर के किसानों ने हार नहीं मानी है, इस उम्मीद से फिर से सब्जी की खेती शुरू कर दी है कि उन्हें इस साल अच्छा मुनाफा होगा.

किसानों ने शुरू की खेती
हालांकि इस साल किसान जितने एरिया में सब्जी लगाते थे. उस एरिया को कम करते हुए कम क्षेत्रफल में सब्जी लगा रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इस साल जैसा नुकसान नहीं होगा. किसानों का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहा तो अब सब्जी लगाने में फायदा होगा, जिले के किसान शिमला मिर्च,टमाटर,हरी मिर्ची,बैगन,धनिया समेत कई तरह की सब्जियों की खेती कर रहे हैं.

वहीं जिले में सब्जी करने वाले किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इन्हें बहुत नुकसान हुआ है, जिसके चलते इनके आर्थिक हालात बिगड़ गए हैं. इस साल कुछ किसान आधुनिक तरीके से भी सब्जियां लगाने का काम कर रहे हैं, जिसमें ड्रिपिंग सिस्टम के माध्यम से सिंचाई की जा रही है. इसके साथ ही अलग-अलग तरीके से बीजों को तैयार किया जाता है और फिर उन्हें रोपा जाता है, किसानों की मानें तो उनका कहना है कि इस तरह की खेती करने में एक एकड़ पर एक से सवा लाख रूपये की लागत लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.