ETV Bharat / state

नरसिंहपुर :फरार चल रहा बीजेपी का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार. चोरी का सामान खरीदने का आरोप

author img

By

Published : May 6, 2020, 6:45 PM IST

नरसिंहपुर में चोरी का सामान खरीदने के मामले में फरार चल रहे नरसिंहपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता और कबाड़ी बन्ने खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही पुलिस ने 50 लाख रुपये का खरीदा गया चोरी का सामान जब्त किया है.

senior absconding BJP leader arrested for buying stolen goods
चोरी का सामान खरीदने के मामले में फरार चल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जिले में बड़े पैमाने पर चोरी का माल खरीदने के आरोप में लगभग 60 दिनों से फरार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता बन्ने खां को पुलिस ने बुधवार को जिला मुख्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें की वरिष्ठ भाजपा नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष कबाड़ व्यवसाई बनने के बाद उनके गोदाम पर बीते 8 मार्च को आरटीओ और नरसिंहपुर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें बड़े पैमाने पर खरीदा गया चोरी का सामान जब्त किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई थी, जहां इस छापेमारी की घटना के तुरंत बाद से ही भाजपा नेता फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.

वही एनएच 26 समेत नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित गोदामों पर नरसिंहपुर आरटीओ और थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए चोरी का खरीदा हुआ लाखों रुपए का सामान बरामद किया था और वहीं दूसरी ओर बिना पंजीयन निरस्त कर बकाया वाली चार पहिया वाहन और कुछ अन्य राज्यों के वाहनों को भी जब्त किया गया था. इसके अलावा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिनी ट्रक और गुजरात की एक कार और जिप्सी सहित अन्य वाहनों के साथ बिजली विभाग के तारों को भी पुलिस ने बरामद किया था.

आईटीओ और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की कई गाड़ियां कटी हुई हालत में मिली थी और उन्हें अलग-अलग टुकड़ों में बांट दिया गया था. वही पुलिस ने वही बिजली विभाग के तीन फेस लाइन की केबल भी बड़ी मात्रा में कोतवाली पुलिस ने जब्त की थी. आशंका जताई जा रही है की कबाड़ी का संपर्क अंतरराज्यीय चोर गिरोह से हो सकता है और ये खुलासा बन्ने खां से पूछताछ के बाद हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.