ETV Bharat / state

आठ दिन बाद थाने से छूटेंगे देवकी के 8वें लाल, कोर्ट की अनुमति के बाद मंदिर में होंगे विराजमान

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 11:00 PM IST

वैसे तो जन्म से ही भगवान कृष्ण का सलाखों से नाता रहा है. लेकिन कलयुग में उन्हें फिर एक बाद मंदिर से थाने आकर मंदिर जाने के लिए 8 दिनों तक इंतजार करना पड़ा. जाने क्या है पूरा मामला...

statue of lord krishna kept in dimani police station for eight days in morena
थाने में भगवान कृष्ण

मुरैना। थानों में इंसानों को तो इंतजार करते और कोर्ट की परमीशन लेते तो सभी ने सुना होगा, लेकिन मुरैना में एक ऐसा मामला सामने आया जहां खुद भगवान को मंदिर जाने के लिए 8 दिनों से थाने में इंतजार करना पड़ा. हलांकि थाना प्रभारी 8 दिनों से भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करवा रहे हैं. अब कोर्ट की अनुमती मिलने के बाद भगवान मंदिर में विराजित होगे जहां उनकी विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी.

थाने से छूटेंगे देवकी के 8वें लाल

थाने में हो रही है भगवान की पूजा

बरेथा गांव के श्री जग्गा कृष्ण मंदिर से कुछ चोरों ने मूर्ति को 29 नवंबर की रात को चूरा लिया था, जिसके मिलने के बाद बरामद होने के बाद से ही मूर्ती थाने में रखी हुई है. दिमनी थाना में दोनो टाइम भगवान कृष्ण की पूजा करने के लिए बकायदा पुजारी आते हैं और विधी विधान से पूजा अर्चना करते हैं. ये सिलसिला 8 दिनों से जारी है.

कोर्ट में लंबित था मामला

मूर्ती मिल जाने के बाद मंदिर के पुजारियों ने कोर्ट में भी आवेदन देकर मूर्ती को वापस मंदिर में स्थापित करने की इजाजत मांगी थी. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गुरूवार को थाना प्रभारी को आदेशित किया है कि मुर्ती मंदिर प्रबंधन को सौंप दी जाए.

statue of lord krishna kept in dimani police station for eight days in morena
थाने में भगवान की पूजा

मूर्ती चोरी के बाद से ही था लोगों में आक्रोश

दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेथा गांव के जग्गा मंदिर से 300 वर्ष पुरानी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई थी. मन्दिर के पुजारी को जब मूर्ति चोरी होने की खबर लगी, तो ग्रामीणों को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद मूर्ति चोरी की खबर आसपास के गांव में फैल गई. मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी.

भजन कार्यक्रम में आए थे चोर

मंदिर के पुजारी ने बताया कि, रात में एक जागरण और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें वह शामिल हुए थे. अगले ही दिन जब सुबह मंदिर में पूजा के लिए गए, तो भगवान कृष्ण की मूर्ति गायब थी. वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी अनिल ठाकुर टीम गठित कर मूर्ती का पता लगाने में जुट गए थे.

statue of lord krishna kept in dimani police station for eight days in morena
थाने में भगवान की पूजा

300 साल में दो बार चोरी हो चुकी का मूर्ती

जग्गा जी मंदिर की यह मूर्ति बीते 300 साल में दो बार चोरी हो चुकी है. करीब 20 साल पहले भी अज्ञात चोर मूर्ति को चुरा ले गए और कुछ दिन बाद मूर्ति गांव के बाहर घूरे में मिली. 29-30 नवंबर को चोरी हुई मूर्ति का पुलिस दो दिन में सुराग नहीं लगा सकी थी. यह मूर्ति एक गाय ने तब ढूंढ निकाली जब मेढ़ पर चरते-चरते एक गाय बाजरे की करव के उस ढेर में जा पहुंची जहां चोर मूर्ति को रख था.

Last Updated : Dec 10, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.