Shivraj Road Show in Morena: ''नॉन सीरियस नेता हैं कमलनाथ, खुद वोट डालते नहीं जनता से कर रहे हैं मतदान की अपील"

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 1:01 PM IST

Shivraj Singh Targets Kamal Nath
मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट ()

मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों (MP Urban Body Election 2022) में बीजेपी पूरी ताकत लगाने में जुटी हुई है. इसका नजारा चंबल की सबसे हॉट सीट माने जाने वाले मुरैना में देखने को मिला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के दिग्गज नेता मुरैना पहुंचे. भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. साथ ही कांग्रेस और कमलनाथ को आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री शिवराज ने उन्हें नॉन सीरियस नेता करार दिया. (Shivraj Singh Chouhan in Morena) (Shivraj Singh Targets Kamal Nath)

मुरैना। मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों (MP Urban Body Election 2022) में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना पहुंचे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम नेता एकजुट हुए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महापौर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर आम सभा को संबोधित किया. शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर एक के बाद एक जुबानी हमले बोले.

सीएम शिवराज का कमलनाथ पर तंज

लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी कर रहे कमलनाथ: सीएम ने कहा ''कमलनाथ नॉन सीरियस नेता हैं और ऐसी ही उनकी पार्टी है. कमलनाथ पहले कहते थे कि विधानसभा में बैठकर अपना समय बर्बाद क्यों करूं और अब कह रहे हैं कि मैं मतदान करके समय बर्बाद क्यों करूं". सीएम शिवराज ने कहा कि "कमलनाथ अजब नेता हैं. सबसे कह रहे हैं घर से निकलें और कांग्रेस को वोट डालिये. लेकिन खुद ही वोट डालने के लिए नहीं गये. यह लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी है. हमारे सवालों का भी दांया-बांया जवाब देते हैं. इस नगर निगम के चुनाव में जगह-जगह यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं इस चुनाव में कोई रुचि नहीं रखता हूं. जनता वोट डाले, कार्यकर्ता मेहनत करें और आप केवल राज करो''. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ''मैं मानता हूं लोकतंत्र का अपमान करने के साथ-साथ कमलनाथ का कांग्रेस में भी विश्वास खत्म हो गया है. इसलिए वह खुद भी कांग्रेस को वोट नहीं दे रहे हैं''.

''कमलनाथ गजब हैं, कांग्रेस के लिए वोट मांगते हैं और खुद वोट नहीं डालते हैं. भूल जाते हैं और कहते हैं कि छोटे चुनाव में ज्यादा ध्यान नहीं देता. कमलनाथ नॉन सीरियस व्यक्ति हैं. जो पहले बोलते थे कि विधानसभा में बैठकर समय क्यों बर्बाद करूं''. -शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

MP Nikay Chunav: चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन, कमलनाथ पहुंचेंगे रतलाम, सीएम शिवराज मुरैना में रहेंगे

कमलनाथ सरकार ने गरीबों का हक छीना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि ''15 महीने में कमलनाथ ने अटल बिहारी बाजपेयी का सपना "चंबल एक्सप्रेस वे" को भी रोकने का काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ अंतरराष्ट्रीय झूठेले हैं जो हमेशा झूठ बोलते रहते हैं. यही कारण है कि उन्होंने झूठ बोलकर 15 महीने प्रदेश में सरकार चलाई और गरीबों का हक छीना था.(MP Urban Body Election 2022) (Shivraj Singh Chouhan in Morena) (Shivraj Singh Targets Kamal Nath) (Kamal Nath is non serious man) (Kamal Nath has lost faith in Congress) (CM Shivraj Road Show for bjp candidates)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.