ETV Bharat / state

मुरैना में बोले शिवराज, धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले स्कूलों की हो रही जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 2:05 PM IST

गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना पहुंचे. वे गुरुवार अपने सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अल्प प्रवास पर मुरैना आये हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले स्कूलों की जांच की जा रही है.

Morena News
मुरैना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुरैना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुरैना। मध्य प्रदेश में संचालित ऐसे स्कूल जो धर्मांतरण एवं भारतीय संस्कृति के प्रतिकूल ड्रेस कोड लागू करने को बढ़ावा देते है, उनकी जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुरैना में कही. वे गुरुवार अपने सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अल्प प्रवास पर मुरैना आये हुए थे.

सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी में पहुंचे शिवराज और तोमरः जानकारी के अनुसार शहर के महावीर पुरा निवासी कृष्णमुरारी शर्मा मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में विगत 25 साल से लगे हुए है. गुरुवार उनके बेटे सचिन शर्मा की शादी-समारोह का कार्यक्रम आनंदी वाटिका में आयोजित किया गया था. इस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे, यहां पर विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले स्कूलों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ऐसे सभी स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खुले बोरवेल को लेकर सीएम के निर्देशः वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा बयान दिया है और कहा है कि पूरे मध्यप्रदेश में अगर कोई बोरवेल खुला हुआ है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के अधिकारियों को निर्देश है कि अगर मध्य प्रदेश में कहीं भी बोरवेल के गड्ढे खुले हैं. उनको तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाएं या फिर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें...

बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत पर जताया दुखः वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए कहा कि बोरवेल में गिरी बच्ची का 55 घंटे तक रेस्क्यू चला. इलेक्ट्रॉनिक रोबोट के सहयोग से बच्ची को निकाला गया. लेकिन बच्ची को हम बचा नहीं सके. ये घटना काफी दुखद घटना है .

Last Updated : Jun 9, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.