ETV Bharat / state

मंत्री की दिग्विजय सिंह को चुनौती, आरोप सिद्ध करें या राजनीति से लें संन्यास

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:54 PM IST

राज्य मंत्री गिर्राज डण्डौतिया पर दिग्विजय सिंह ने जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया है. जिस पर मंत्री ने पलटवार किया है.

minister girraj dandautia
गिर्राज डण्डौतिया, राज्यमंत्री

मुरैना। विधानसभा उपचुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राज्य मंत्री गिर्राज डण्डौतिया पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया है. जिस पर मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर दिग्विजय सिंह ये आरोप सिद्ध कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे. अगर वो ऐसा नहीं कर सके तो उन्हे अपने परिवार सहित राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

गिर्राज डण्डौतिया, राज्यमंत्री

डण्डौतिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों से पुलिस जवानों की जातिगत जानकारी मांगी थी. जिस पर दिग्विजय ने कहा कि मंत्री अपने क्षेत्र में जातिगत आधार पर अफसरों की तैनाती करने की मांग कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह के इसी आरोप पर मंत्री ने कहा कि अगर उन्होंने कोई भी पत्र थाने को लिखा है और उसमें सच्चाई है तो दिग्विजय सिंह को चैलेंज करता हूं कि उस पत्र का खुलासा करें नहीं तो माफी मांगे.

मंत्री ने कहा कि इस तरह के गलत आरोप लगाने की कांग्रेस की हमेशा से आदत रही है. दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया है वो बिल्कुल निराधार है, उसका कोई आधार नहीं है. अगर दिग्विजय सिंह ऐसा कोई भी पत्र सबूत के रूप में प्रस्तुत करें तो वह राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो खुद राजनीति से इस्तीफा दें. वो कभी परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति नहीं करते. जिस विधानसभा क्षेत्र से आते हैं, उस विधानसभा की सर्वजातीय जनता ने 18 हजार से अधिक वोटों से उन्हें जिताया था, इसलिए दिग्विजय सिंह अनर्गल आरोप लगाना छोड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.