ETV Bharat / state

शादी के नाम पर 50 हजार ऐंठकर रफूचक्कर हुए ठग. ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया भगाने का आरोप, गोल-मोल जवाब दे रही पुलिस

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:48 AM IST

मुरैना जिले के रामपुर थाना इलाके में पानी और रोजगार की समस्या से जूझ रहे युवकों की शादियां नहीं हो पा रही हैं. कुंवारे युवकों को दुल्हन दिलाने के नाम पर ठग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. जिसके कारण युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं.

50 हजार ऐंठकर रफूचक्कर हुए ठग
50 हजार ऐंठकर रफूचक्कर हुए ठग

मुरैना। जिले के रामपुर थाना इलाके में पानी और रोजगार की समस्या से जूझ रहे युवकों की शादियां नहीं हो पा रही हैं. कुंवारे युवकों को दुल्हन दिलाने के नाम पर ठग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. लोग पैसे लेकर उनकी शादी कराने का झांसा देते हैं. जिसके कारण युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा उदाहरण रामपुरकलां थाने के निठारा गांव का है, जहां फिरोजाबाद में रहने वाली युवती के पिता के साथ आए लोगों ने शादी के नाम पर कुंआरे युवक के माता-पिता से 50 हजार रुपए ऐंठ लिए, बता दें कि रामपुरकलां में रहने वाले बाबूलाल शाक्य और मीरा शाक्य अपने बेटे रामवीर शाक्य की शादी के लिए परेशान हैं, 15 से 20 दिन पहले रामवीर के लिए उनके परिजन फिरोजाबाद में रहने वाले भीकम की बेटी देखकर आए थे. उसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ आया और लड़के के माता-पिता से शादी के नाम पर 50 हजार रुपए ऐंठ लिए

शादी के नाम पर युवक से पचास हजार की ठगी


ये है पूरा मामला

रामपुरकलां क्षेत्र के बड़ा निठारा गांव में रहने वाला युवक रामवीर शाक्य अपने पिता की इकलौती संतान है. पिता खेती-किसानी के साथ बकरियां चराते हैं और बेटा भी इसी काम में पिता का हाथ बंटाता है. रामवीर अपनी शादी के लिए जौरा में रहने वाले अपने जीजा भूरा शाक्य के यहां नवंबर में गया था. जहां उसने शादी की बात की तो भूरा ने कहा कि मेरे फूफा दर्शनलाल शाक्य फिरोजाबाद में रहते हैं, उनकी अच्छी लिंक है. इसी मार्फत से शादी की बात पक्की हुई. 80 हजार रुपए में शादी की बात तय हुई थी. इसमें से 50 हजार एडवांस और 30 हजार दुल्हन के घर पहुंचने के बाद देने थे. शादी से पहले 2 जून को आरोपी भीकम अपने साथी के साथ आया और 50 हजार रुपये ले लिए. लेकिन किसी ने रामवीर शाक्य को भीकम के ठग होने की जानकारी फोन पर दी.जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को बंधक बना लिया और पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने भी उन्हे जाने दिया .जिससे पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

बेटी के नाम पर 3-4 लोगों से ठगी कर चुका है आरोपी भीकम
रामवीर शाक्य की शादी के नाम पर 50 हजार रुपए एडवांस ऐंठकर चंपत हुआ आरोपी भीकम शाक्य जो कि फिरोजाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि भीकम शाक्य अपनी बेटी से शादी कराने के नाम पर तीन-चार लोगों के साथ भी ठगी कर चुका है. बीते दिनों भीकम शाक्य अपने चार साथियों के साथ रामवीर के गांव बड़ा निठारा पहुंचा और एडवांस के 50 हजार रुपए लेकर अपने दो साथियों के साथ चंपत हो गया. जबकि उसके जिन 2 साथियों को युवक के परिजन ने ग्रामीणों के साथ बंधक बनाकर रामपुर थाना पुलिस को सौंप दिया था लेकिन पुलिस ने उनको भी भगा दिया.

पुलिस की लापरवाही उजागर

फिरोजाबाद से पीड़ित युवक रामवीर को किसी ने फोन करके बताया कि ये ठग हैं और दो-तीन बार लड़की की गोद भराई के नाम पर लोगों को ठग चुके हैं, और ये जंगल के इलाकों में अपनी बेटी शादी के लिए जाते हैं और उनसे पैसे ऐंठकर भाग जाते हैं, उसके बाद लड़की की शादी करने से मना कर देते हैं, ठगी की भनक लगते हैं ग्रामीण एकत्रित हो गए और आरोपी भीकम और मनीराम को पकड़कर रामपुरकलां पुलिस के सुपुर्द कर दिया, लेकिन न जाने किस वजह से पुलिस ने बिना जांच किए आरोपियों को जाने दिया, जिससे उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हालाकि अब पुलिस दावा कर रही है दोनों लोगों को बुलाकर पैसे वापस कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.