ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेस पार्षद को गोली लगने के मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज, BSP प्रत्याशी ने किया थाना का घेराव

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 3:11 AM IST

कांग्रेस के पूर्व पार्षद गोविंद गोले को गोली लगने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद बीएसपी प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

former Congress councilor in morena
पूर्व कांग्रेस पार्षद को गोली लगी

मुरैना। जिले की 5 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ. जिसमें जौरा, सुमावली, मुरैना, अंबाह और दिमनी में मतदान हुआ है. सुमावली अकेली विधानसभा में ही एक दर्जन से अधिक इलाके में गोलीबारी की घटनाएं हुई. वहीं मुरैना विधानसभा में मतदान के अंतिम समय में उत्तमपुरा क्षेत्र में कांग्रेस और बीएसपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसमें बीएसपी प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया के बेटे तरुण राजोरिया पर गोलीबारी करने का आरोप है.

गोली लगने से कांग्रेस के पूर्व पार्षद गोविंद गोले घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई का आरोप है कि स्टेशन रोड थाने की पुलिस ने जल्दी सुनवाई नहीं की है. अधिक समय तक थाने में बैठाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया. वहीं मामला दर्ज होने के बाद बीएसपी प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

गोविंद गोले को गोली लगने के मामले में स्टेशन रोड थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में 8 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई, कांग्रेस द्वारा बीएसपी प्रत्याशी के बेटे पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.