ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 4:18 AM IST

नई आबादी थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया निजामुद्दीन के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज जारी है. पढ़िए पूरी खबर...

Unidentified vehicle crushed bike riders, one died, one seriously injured
अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत ,एक गंभीर रुप से घायल

मंदसौर। जिले में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना नई आबादी थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया निजामुद्दीन के पास हुई है, जहां बाइक पर सवार दो युवकों को तेज गति से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदाक थी की बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत अभी भी गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बाइक पर सवार राकेश अहिरवार और राजेश राठौड़ नामक दो युवकों को भोपाल सड़क पर शाम के वक्त किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर मारने वाला वाहन, बाइक सवारों को घसीटते हुए करीब 20 फीट दूर तक ले गया, जिसके बाद वाहन चालक मौंके से वाहन लेकर फरार हो गया.

आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के जरिये शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इस दुर्घटना में राकेश अहिरवार नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश नामक युवक का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.