ETV Bharat / state

MP में बिछेगा सड़कों का जाल, गडकरी बोले 9 लाख करोड़ से ज्यादा की बनेगी सड़कें, प्रदेश को दी 5 राष्ट्रीय राज्यमार्ग की सौगात

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 8:10 PM IST

जबलपुर और मंडला वासियों के लिए आज का दिन सौगातों का दिन रहा. जबलपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 3000 करोड़ के 112 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का भी शिलान्यास किया. वहीं 4054 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी. इसके अलावा मंडला में 1261 करोड़ लागत की 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

जबलपुर/ मंडला। जबलपुर के लिए आज का दिन सौगातों का सोमवार साबित हुआ. देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह में जबलपुर के लिए 4054 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी. जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के अतिरिक्त निर्माण के कार्यों के भूमि पूजन के अलावा उन्होंने करीब 3000 करोड़ के 112 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का भी शिलान्यास किया (Nitin Gadkari Inaugurate 13 Road Projects). वहीं सड़क मार्ग की परियोजना की सौगात देने भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का मण्डला पहुंचे. जहां पुलिस ग्राउंड में ₹1261 करोड़ लागत की 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया (Gadkari Shilanyas 329 km Road Projects). जिसमें कुण्डम शहपुरा 2 लाइन शहपुरा से डिंडोरी 2 लाइन अमरकंटक से डिंडोरी होते हुए मण्डला 2 लाइन एवं समनापुर से बजाग सडक निर्माण मण्डला जिले के विकास का रास्ता प्रशस्त करेगी.

nitin gadkari inaugurate 13 road projects
केंद्रीय मंत्री को बुके देकर स्वागत करते सांसद

रिंग रोड खोलेगा विकास के रास्ते: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जबलपुर में बनने वाला रिंग रोड इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के रास्ते खोलेगा. उन्होंने नागपुर में तैयार म्यूजिकल फाउंटेन का जिक्र करते हुए सुझाव दिया है कि इसी तरह का विश्व स्तरीय और तमाम सुविधाओं से लैस म्यूजिकल फाउंटेन भेड़ाघाट में भी तैयार कराया जाए. इस काम में वे भी पूरी मदद करने तैयार हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के तौर पर अपने द्वारा कराए गए कामों का जिक्र करते हुए नितिन गडकरी ने कहा है कि देशभर में सड़कों का जाल बिछ रहा है. अब गोवा से लेकर मुंबई नागपुर -पूना दिल्ली और देश के अन्य शहरों में जाना बेहद आसान हो गया है और सफर के घंटों में भी काफी कमी आ गई है.

Nitin Gadkari Visit Jabalpur: आज केंद्रीय परिवहन मंत्री MP को देंगे 5 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, जानिए मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

जबलपुर को मिली कई सौगातें: इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर के लिए कई सौगातों की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री से लेकर सांसदों द्वारा रखे गए प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि उनके विभाग में पैसों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने साफ किया है कि उनकी मंशा है कि उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में छह लाख करोड़ के काम पूरे हों. जबलपुर में प्रस्तावित प्रदेश के सबसे लंबे रिंग रोड के निर्माण की निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्री ने एक स्वतंत्र डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन पर भी जोर दिया. संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने के लिए केबल कार रोपवे की भी घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर के विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए यह ऐलान भी किया है कि नागपुर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन को जबलपुर से भी जोड़ा जाएगा और यहां के लोगों को भी यह सुविधा मिलेगी.

  • मंडला की प्राकृतिक सुंदरता और कान्हा नेशनल उद्यान हमेशा ही पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। इन सड़क परियोजनाओं के बनने से इस क्षेत्र और यहाँ के वनवासी समाज को बेहतर सुविधा मिलेगी। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/epFRqZLAfj

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुड़वत्ता पर केंद्रीय मंत्री की नाराजगी: वहीं मंडला में सीएम शिवराज द्वारा नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिया गया है. इस सड़क के दोनों ओर औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की मंडला जबलपुर मार्ग के लिए दुःख है और इसके लिए माफी भी मांगता हूं. इस रोड निर्माण से मैं संतुस्ट नहीं हूँ, आप सबकी तकलीफ के लिए मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने विभाग को आदेशित करते हुए जल्द से जल्द सुधारीकरण एवं नए निर्माण की बात कही. वहीं केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा मण्डला जबलपुर मार्ग जो लगभग 94 किलोमीटर का बनाया गया है, सड़क की गुड़वत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फिर से टेंडर कर मार्ग के निर्माण की बात कही.

union minister nitin gadkari visit jabalpur
दीप प्रज्वलित करते केंद्रीय मंत्री सहित नेता
Last Updated : Nov 7, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.