ETV Bharat / state

पर्यावरण सुरक्षा का उद्देश्य लेकर मंडला पहुंचा राइडर्स ग्रुप, देश भर के 200 बाइक सवार दे रहे संदेश

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 9:04 PM IST

Bike riders
बाइक राइडर्स

पर्यावरण सुरक्षा का उद्देश्य को लेकर बाइक राइडर्स मंडला पहुंचे. जहां उनका स्वागत किया गया.पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही वनों और पेड़ पौधों के महत्व से आम लोगों को परिचित कराने और पेड़ों की कटाई को रोकने का यह संदेश दे रहे हैं.

मण्डला। देश भर के 15 राज्यों के लगभग 200 बाइक राइडर्स लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने निकले हैं. ये सभी कान्हा नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं. जिनका मण्डला नगर में आगमन हुआ.

मंडला पहुंचे बाइक राइडर्स

पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही वनों और पेड़ पौधों के महत्व से आम लोगों को परिचित कराने और पेड़ों की कटाई को रोकने देश की जनता को जागरूक करने देश के 15 राज्यों से अलग अलग बाईक राइडर्स का ग्रुप निकला है. जो जबलपुर के बाद मण्डला पहुंचा. जहां समीर वाजपेयी की अगुआई में खिलाड़ियों और वरिष्ठ नागरिकों ने इस ग्रुप का फूल बरसा कर स्वागत किया है.

Bike riders welcomed in Mandla
मंडला में हुआ बाइक राइडर्स का स्वागत

वहीं कटरा में स्वल्पाहार के बाद इन्हें अगले पड़ाव कान्हा टाईगर रिजर्व के लिए विदा किया गया. जहां मण्डला का महिष्मति राइडर्स ग्रुप पहले से ही इनके स्वागत के लिए पहुंच चुका है. कान्हा में लगभग 200 की संख्या में पहुंचे अलग-अलग प्रान्त के ये बाइक राइडर्स लोगों को अपनी यात्रा के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा के साथ ही पेड़ लगाने का संदेश देते आ रहे हैं. वहीं इनके द्वारा सीड्स बॉल की मदद से पेड़ के बीज भी फेंके जा रहे हैं. बाईक राइडर्स ग्रुप के सदस्य ने बताया कि अगले 3 तीन दिन कान्हा पार्क में अलग अलग तरह के इवेंट होंगे. राइडर्स बाइक के साथ कुछ शो भी करेंगे.

पर्यावरण को बचाने के साथ ही सामाजिक विषयों को लेकर हर साल यह ग्रुप पूरे भारत का भृमण करता है. साथ ही लोगों के बीच जागरूकता के संदेश देने का प्रयास करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.