ETV Bharat / state

शूटिंग करने कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचीं विद्या बालन, अवनी टी-1 बाघिन पर बन रही है फिल्म

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 5:03 PM IST

Actress Vidya Balan
मंडला पहुंची विद्या बालन

मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंची हैं. जहां वे फिल्म शेरनी की शूटिंग करेंगी. अभिनेत्री पूरी फिल्म यूनिट के साथ पहुंची हैं.

मंडला। कान्हा नेशनल पार्क में फिल्म शेरनी की शूटिंग होने जा रही है. जिसमें मुख्य भूमिका मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन निभा रही हैं. विधा बालन पूरी यूनिट के साथ कान्हा नेशनल पार्क पहुंची हैं. शेरनी यवतमाल की अवनी टी 1 नाम की बाघिन की कहानी है, जिसे अदाकारा विद्या बालन जीवन्त करेंगी.

Actress Vidya Balan
मंडला पहुंची विद्या बालन

कान्हा नेशनल पार्क में पीपीई किट के साथ पूरी सतर्कता से फ़िल्म शेरनी की रिहर्सल हो रही है. इसके बाद यहां फ़िल्म के दृश्यों को फिल्माया जाएगा. इसकी पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं, इस फिल्म की 62 फीसदी शूटिंग देश के अलग अलग हिस्सों में पूरी हो चुकी है.

बालाघाट के मुख्य प्रवेश द्वार के जंगल को भी इस फिल्म के लिए शूट कर लिया गया है. फिल्म की मुख्य कलाकार विद्या बालन हैं, जो फिल्म में शेरनी के रूप में नजर आएंगीं. जो असल में यवतमाल की टी -1 बाघिन, अवनी की कहानी है. जो इसके जीवन को रेखांकित करेगी.

कान्हा में लम्बा शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक कान्हा के जंगलों में फिल्म की शूटिंग 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होगी. इसके लिए जियल जेट एंटरटेनमेंट सर्विस को मध्यप्रदेश शासन से सशर्त अनुमति मिली है.

इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान वन संपदा और जीवों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाने और शूटिंग के लिए किसी भी तरह के स्थाई या अस्थाई निर्माण नहीं किए जाने की बात कही गई है. साथ ही इस फिल्म में बिना अनुमति वाले दृश्यों को न फिल्माने की शर्त रखी गयी है.

फिल्म की शूटिंग 21 अक्टूबर 25 नवंबर तक अलग-अलग स्थानों में वन क्षेत्र मुख्यालय में स्थित रेंजर कॉलेज के परिसर में, पायली बीट, मंझारा के क्षेत्र के मयूर बीट और सागौन के जंगल क्षेत्र में इसकी शूटिंग होगी. साथ ही पीजी कॉलेज चंद्रपुर गांव में भी इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

इस फिल्म की यूनिट समेत सभी कलाकारों की टीम पहले गोंदिया पहुंची. जिसके बाद 500 लोग कान्हा पहुंचे. जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. शेरनी में स्थानीय लोग भी नजर आएंगे.

Last Updated :Oct 23, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.