ETV Bharat / state

तलाक पर तकरार: बेगम की शिकायत पर 'शिकंजे' में शौहर!

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 8:02 PM IST

खरगोन जिले में 4 साल बाद एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

tripal-talaq
तीन तलाक

खरगोन। तीन तलाक कानून लागू होने के बाद आज तीन तलाक का मामला सामने आया है. गोगांव थाना क्षेत्र में निकाह के 4 साल बाद पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि, आरोपी पेशे से ड्राइवर है.

यह है मामला
जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर गोगावां थाना क्षेत्र के अदलपुरा में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि वह खंडवा की निवासी हैं. 2017 में अदलपुरा के मोहम्मद शाह से उसका निकाह हुआ था. निकाह के बाद 2 साल तक सब कुछ अच्छा रहा. उसके बाद पति उसके साथ मारपीट करने लगा. आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करता था. कई महीनों तक सहन करने के बाद पीड़ित महिला ने परिजनों को जानकारी दी. ये बात पति को नागवार गुजरी. गुस्साए पति ने मंगलवार को घर में पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

पुलिस अधिकारी

इंदौर: दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक

पीड़िता ने परिजनों के साथ गोगांवा थाना पहुंचकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. गौरतलब है कि, तीन तलाक कानून के तहत अब तक जिले में 5 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. अकेले गोगावां थाने में तीन तलाक का ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है. वहीं खरगोन में 2 मामले दर्ज है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.