ETV Bharat / state

पहले कोरोना तो अब खरगोन हिंसा ने तोड़ी व्यापारियों की कमर, प्रशासन से की कर्फ्यू में ढील देने की अपील

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 8:11 PM IST

Business affected by Khargone violence
पहले कोरोना तो अब खरगोन हिंसा ने तोड़ी व्यापारियों की कमर

खरगोन राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य होती जा रही है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि बीते 2 वर्षों से करोना की मार के बाद इस वर्ष शादी के सीजन और रमजान की ग्राहकी से काफी उम्मीद थी, लेकिन इस हिंसा के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.(Business affected by Khargone violence) (Khargon Violence Updates)

खरगोन। रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा आगजनी की घटना के बाद लगे कर्फ्यू से स्थिति सामान्य हो रही है. कर्फ्यू के कारण अरबों रुपए का नुकसान हो चुका है, तो वहीं प्रशासन द्वारा बार-बार कर्फ्यू के छूट के समय में परिवर्तन से रहवासी नाराज है. (Business affected by Khargone violence) (Khargon Violence Updates)

लगातार तीसरे वर्ष नुकसान झेल रहे व्यापारी: खरगोन राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य होती जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील देकर बाजार खोलने की कवायद जारी है. इसी बीच व्यापारियों का कहना है कि बीते 2 वर्षों से करोना की मार के बाद इस वर्ष शादी के सीजन और रमजान की ग्राहकी से काफी उम्मीद थी, लेकिन इस साल असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए उपद्रव के बाद कर्फ्यू लगने से एक बार फिर करोड़ों का नुकसान हुआ है.

Khargone Violence: मंत्री कमल पटेल का दौरा, कहा- दंगाइयों पर हमारी सरकार की कार्रवाई बनेगी मिसाल

कर्फ्यू में ढील दे प्रशासन: कपड़ा व्यापारी संघ के संरक्षक और सराफा व्यापारी संघ के सदस्य ने बताया कि बीते 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण लगे लॉकडाउन से व्यापार प्रभावित हुआ था, तो वहीं इस वर्ष शादी और रमजान के सीजन से कुछ उम्मीद थी कि व्यापार अच्छा होगा, लेकिन इस साल असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए उपद्रवों के कारण लगे कर्फ्यू से उम्मीदों पर पानी फिर गया. व्यापारी बताते हैं कि कर्फ्यू के दौरान व्यापार चौपट हो गया है, जिसमें करीब 10 से 12 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा कर्फ्यू की छूट के समय में बार-बार परिवर्तन पर भी अप्पत्ति जताई है, साथ ही प्रशासन से अपील की है कि, कर्फ्यू में 10 बजे से 5 बजे तक की ढील दी जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.