ETV Bharat / state

महापौर आवास के सामने से गुजरने वाली सड़क का है बुरा हाल, बेशर्म के पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:23 PM IST

खंडवा महापौर के निवास के सामने से गुजरने वाली सड़क पर इतने गड्ढे हैं, कि आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. फिर भी इन्हें ठीक नहीं किया गया हैं. खंडवा की आवाज नाम के एक संगठन ने इसका विरोध करते हुये गड्ढों में बेशर्म के पौधे रोप दिये.

गड्ढ़ों में रोपे पौधे

खंडवा। शहर की सड़कों में मौजूद गड्ढों की वजह से आये दिन लोग परेशान होते रहते हैं. लेकिन शहर के जिम्मदारों पर इसका कोई असर नहीं होता है. खंडवा में बुधवार को खंडवा की आवाज ग्रुप के युवाओं ने विरोधस्वरूप महापौर सुभाष कोठारी के घर के सामने बेशर्म (कठिन परिस्थितियों में भी आसानी से ऊगने वाला पौधा) के पौधे लगाए.

क्यों किया प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि पूरे शहर के मुख्य मार्गों की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े गड्ढों से सड़कें पटी पड़ी हैं. वहीं महापौर के निवास वाली सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. फिर भी इन्हें ठीक नहीं किया गया हैं. जब ये हाल महापौर के घर के सामने की सड़क का है तो बाकी शहर में क्या हाल होगा.

बेशर्म के पौधे लगाकर लोगों ने जताया विरोध

युवाओं ने शहर की समस्याओं पर की चर्चा
खंडवा की आवाज ग्रुप के युवाओं ने महापौर से सड़क के गड्डों पर सीधे और तीखे सवाल पूछे. शहर में नर्मदा जल के संकट पर भी ग्रुप के युवाओं ने समस्या सुलझाने के उपायों पर चर्चा करते हुये कहा कि शहर को 24 घंटे साफ पेयजल उपलब्ध कराना आपकी जिम्मेदारी हैं. लेकिन, शहरवासियों को कई दिनों तक पानी नहीं मिल रहा है. आये दिन पाइप लाइन फूट रही है. पानी आता भी है तो इतना मटमैला की पी भी नहीं सकते हैं.

महापौर से जब इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं आपको नर्मदा योजना प्रोजेक्ट की कॉपी उपलब्ध कराता हूं, आप उसे पढ़ लीजिए फिर बताइए हम क्या कर सकते हैं', महापौर खुद समाधान नहीं बता पाये और गोलमोल जवाब देते रहे. खंडवा की आवाज ग्रुप के युवाओं ने जब उनके घर के सामने बेशर्म के पौधे लगाए, तो वे स्वयं ही बाहर आ गए.

Intro:खंडवा - शहर की सड़कों में मौजूद गड्ढों से आए दिन लोग परेशान होते रहते हैं लेकिन शहर के जिम्मदारों पर इसका कोई असर नहीं होता हैं। खंडवा में बुधवार को खंडवा की आवाज ग्रुप के युवाओं ने विरोधस्वरूप महापौर सुभाष कोठारी के घर के सामने बेशर्म के पौधे लगाए। युवाओं का कहना हैं कि पूरे शहर के मुख्य मार्गों की स्थिति ऐसी हैं कि बड़े बड़े गड्ढों से सड़के पटी पड़ी हैं। वहीं महापौर जी के निवास वाली सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि आम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया हैं। फिर भी इन्हें ठीक नही किया गया हैं। जब ये हाल महापौर के घर के सामने की सड़क का हैं तो बाकी शहर में क्या हाल होगा।


Body:खंडवा की आवाज ग्रुप के युवाओं ने महापौर से सड़क के गड्डों पर सीधे और तीखे सवाल पूछे। वहीं शहर में नर्मदा जल के संकट पर भी ग्रुप के युवाओं ने समस्या सुलझाने के उपायों पर चर्चा की। कहा कि शहर को 24 घंटे साफ पेयजल उपलब्ध कराना आपकी जिम्मेदारी हैं लेकिन शहरवासियों को कई दिनों तक पानी नहीं मिल रहा हैं। आए दिन पाईप लाईन फूट रही हैं पानी आता भी हैं तो इतना मटमैला की पी भी नही सकते हैं। इस पर उल्टा महापौर ने ही युवाओं से कहा मैं आपको नर्मदा योजना प्रोजेक्ट की कापी उपलब्ध कराता हूँ आप उसे पढ़ लीजिए फिर बताइए हम क्या कर सकते हैं लेकिन महापौर खुद समाधान नही बता पाए और गोलमोल जवाब देते रहे।


Conclusion:ग़ौरतलब हैं महापौर शहर में पानी की समस्या से कन्नी काटते नजर आए हैं वहीं खंडवा की आवाज ग्रुप के युवाओं ने जब उनके घर के सामने बेशर्म के पौधे लगाए तो वे स्वयं ही बाहर आ गए। बहरहाल इन युवाओं को संतुष्टिजनक जवाब तो नही मिला। मिला केवल समाधन करने का आश्वासन।

byte - नीलेश माहुलिकर , खंडवा की आवाज संस्था
byte - सुभाष कोठारी, महापौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.