ETV Bharat / state

देश का दिल देखो: पर्यटकों को लुभा रहा हनुवंतिया, साल के आखरी दिनों में देशभर से पहुंच रहे हैं सैलानी

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 6:13 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 11:16 AM IST

मध्य प्रदेश के गोवा कहे जाने वाला जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया पर्यटकों को लुभा रहा है. (New Year Celebration in Hanuwantia) साल के आखरी महीने में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. परिवार के साथ तो कोई ग्रुप बनाकर यहां पहुंच रहे है. महाराष्ट्र, गुजरात और प्रदेश के अन्य शहरों से पर्यटकों का यहां पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है.

New Year Celebrations in Hanuwantiya
हनुवंतिया में नए साल का जश्न

खंडवा। जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में देशभर से पर्यटक पहुंच रहे हैं. शीत लहर के बावजूद यहां पर्यटकों की संख्या में कमी नहीं आई है. पर्यटक बोटिंग और हेलीकॉप्टर राइडिंग का लुफ्त उठा रहे हैं. हालांकि तेज हवा और बैकवाटर में ऊंची लहरों के बीच जोखिम उठाकर बनाना राइड और बाइक की सवारी कर रहे हैं. हनुवंतिया पर क्रिसमस और 31 दिसंबर की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस पखवाड़े में हनुवंतिया में भीड़ रहेगी. पर्यटन विभाग के दस कॉटेज और इवेंट कंपनी की टेंट सिटी के सभी टेंट बुक हो चुके हैं. कंपनी द्वारा नए साल की आगवानी को यादगार बनाने के लिए विशेष आयोजन किया जाएगा. (New Year Celebration in Hanuwantia)

हनुवंतिया में नए साल का जश्न

टेंट सिटी के प्रबंधक एस अनिरुद्ध ने बताया कि, क्रिसमस से दो जनवरी तक नए साल का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक गोवा के बाद हनुवंतिया को पसंद कर रहे हैं. हनुवंतिया की टेंट सिटी में कुल 90 टेंट की बुकिंग हो रही है. इनमें 12 अल्ट्रा लग्जरी, 40 लग्जरी और 14 फैमिली टेंट हैं.

MP में हनुवंतिया जल महोत्सव का आगाज, CM शिवराज सिंह ने किया उद्घाटन, 2 महीने तक टूरिस्ट लेंगे वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद

दो साल की तुलना में भीड़ कम

हनुवंतिया पर दो साल पहले जल महोत्सव में आने वाली भीड़ अधिक थी. उसकी तुलना में इस बार लोगों की संख्या कम है. निगम और टेंट सिटी में साहसिक गतिविधियों के तहत स्पीड बोट, बनाना बोट, हाट एटर बलुन का आनंद लेने आए पर्यटकों ने कहा कि, एक ही जगह सभी तरह की गतिविधियां उपलब्ध है. जिससे उन्हें सहूलियत हो रही है. यहां वे बार-बार आना चाहते है. वहीं कुछ पर्यटकों ने कहा कि हनुवंतिया के बारे में जो सुना था वही पाया है.

हेलीकॉप्टर राइड बनी आकर्षण

हनुवंतिया में इस बार हेलीकॉप्टर राइड शुरू की गई है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पर्यटक इसमें सैर का लुत्फ उठा रहे हैं. जॉय राइड की सुविधा जल महोत्सव तक रहेंगी.

Video: हनुवंतिया में बोटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पानी में गिरे पर्यटक, होमगार्ड जवानों ने बचाई जान

Last Updated :Dec 23, 2021, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.