ETV Bharat / state

कांग्रेस सत्ता में आई तो मध्य प्रदेश में मचा देगी लूट, विकास के लिए भाजपा को वोट दें, खंडवा में बोले पीएम मोदी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 8:46 PM IST

modi addressed gathering in khandwa
खंडवा में बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी खंडवा जिले के छैगांवमाखन पहुंचे. जहां उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की. साथ ही कांग्रेस सरकार की खामियों को गिनाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो मध्य प्रदेश में लूट मचा देगी.

खंडवा। विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सियासत का पारा इस कदर बढ़ा है कि इसके आगे निमाड़ की गर्मी भी फिकी है. खंडवा में आमसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथो लिया. कर्नाटक और राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधाते हुए बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश को विकास की नई उचाई पर पहुंचाना है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं.

  • देश की जनता कांग्रेस का हर कोने से हिसाब चुकता करने में लगी है!

    अगर किसी राज्य में गलती से भी कांग्रेस की सरकार बनी तो वहां लूट ही लूट होगी।

    - प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/fWKWKe9NhD

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

38 मिनिट के भाषण में कांग्रेस पर प्रहार: प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन छैगांवमाखन में हुआ. यहां निमाड़ की 12 ​विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. मंच से प्रधानमंत्री ने अपने 38 मिनिट के भाषण में कांग्रेस पर प्रहार किए. उन्होंने देश व मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौर को याद दिलाने की कोशिश की. खासकर इस बार पहली बार वोट करने वाले युवाओं को कांग्रेस के दौर के बारे में बताया. लोगों से कहा कि ''बच्चों को बताए उन्होंने कांग्रेस शासन में किस तरह के दिन काटे हैं.''

कांग्रेस में प्रतियोगिता चलती हैं: कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस यहां नजर गड़ाए बैठी है. उनको बस सरकार आने का इंतजार है, कि कब वो एमपी को वापस लूटना शुरू करें. क्योंकि देश की सत्ता से 10 दस साल से दूर है और अब लोकसभा चुनाव पर उनकी नजर है. वो चाहते हैं कि एमपी में कैसे भी बस सरकार ले आए फिर यहां करप्शन कर के अपनी पार्टी के नेताओं को मजबूत करेंगे. उनका मकसद है, कि एमपी से ट्रैक्टर भर–भरकर लूट करनी है.'' कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ''कांग्रेस में प्रतियोगिता चलती हैं कि सीएम ज्यादा लूटेगा या डिप्टी सीएम ज्यादा लूटेगा, आपने कर्नाटक में देखा ही होगा.''

modi addressed gathering in khandwa
पीएम की सभा में पहुंची महिलाएं

खंडवा की धरती तीर्थयात्रा जैसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''खंडवा की इस पावन धरा को मैं श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं. खंडवा सिर्फ स्थान नहीं है, बल्की आस्था अधात्म इतिहास और आधुनिकता की संगम स्थली है. जब भी मुझे इस पवित्र धरती पर आने का मौका मिला है, ऐसा लगता है मैं तीर्थयात्रा पर आया हूं. आज निमाड़ के अलग-अलग क्षेत्रों से आप इतनी विशाल संख्या में यहां आशीर्वाद देने पहुंचे हैं. मैं आपका ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं.

Also Read:

मोदी के दिल में एमपी, दिमाग में एमपी: मोदी ने कहा कि ''लोग कहते है एमपी के मन में मोदी है, मोदी के मन में एमपी, मोदी के दिल में एमपी, मोदी के दिमाग में एमपी है.'' उन्होंने कहा कि ''प्रदेश को विकास की नई उचाई पर पहुंचाना है, आप चाहते हैं पहुंचे, आप चाहते है देश के टॉप टेन में मध्यप्रदेश का झंडा गढ़ा हो, चाहते हैं न तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं. केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इसलिए मुझे यहां भी स्पीड़ ब्रेकर नहीं चाहिए. तेज तर्रार भाजपा की सरकार चाहिए. कांग्रेस में कपड़े फाड रहे हैं, एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.