ETV Bharat / state

नदी में नहाने उतरे दो दोस्तों की डूबने से मौत, हाथ से हाथ पकड़े हुए मिली दोनों की लाश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 10:20 PM IST

mp news
दो दोस्तों की डूबने से मौत

Two friends died in river khandwa: खंडवा में हुए हादसे में दो नाबालिग बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई.दोनों बच्चे नदी में नहाने गए थे और आपस में अच्छे दोस्त थे. बताया जाता है कि एक दोस्त जब डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने पहुंचा था लेकिन दोनों डूब गए. जब दोनों की लाश मिली तो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे.

खंडवा। जिले में शुक्रवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में दो नाबालिग बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई.बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों की उम्र 14 साल के लगभग थी और वे कक्षा आठवीं के छात्र थे. दोनों बच्चे शुक्रवार के चलते दरगाह गए हुए थे जहां से पास ही आबना नदी में नहाने गए थे.

कैसे हुआ हादसा: शहर के वार्ड क्रमांक 12 घासपुरा क्षेत्र में रहने वाले दो नाबालिग बच्चे शुक्रवार शाम भीमकुंड क्षेत्र में स्थित बबरी वन दरगाह गए हुए थे. जिसके बाद दोनों ही पास की आबना नदी में तैरने चले गए. जहां उनकी डूबने के चलते दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बच्चों की उम्र 14 _14 वर्ष बताई जा रही है और दोनों ही कक्षा आठवीं के छात्र थे और आपस में गहरे दोस्त भी थे.बताया जा रहा है कि गहरे पानी में उतरने के कारण एक दोस्त डूबने लगा, जिसे बचाने दूसरा दोस्त भी नदी में उतर गया लेकिन दोनों ही वापस बाहर नहीं आ सके और डूबने के चलते दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े थे: घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र के कई युवा घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. हालांकि दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका. जब उनकी लाश नदी से बाहर निकाली गई तब दोनों ही एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे. जिससे साफ दिख रहा था कि दोनों एक दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे और अपनी दोस्ती का फर्ज भी निभा रहे थे.बच्चों के परिजन उन्हें लेकर खंडवा के जिला अस्पताल भी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.