ETV Bharat / state

जांच के लिए खंडवा के नर्सिंग कॉलेज पहुंची CBI, देर रात तक खंगाले दस्तावेज, HC में सौंपना है रिपोर्ट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 2:10 PM IST

khandwa CBI Investigation Nursing College
खंडवा के नर्सिंग कॉलेज पहुंची CBI

khandwa CBI Investigation Nursing College: खंडवा के सांई पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई ने रेड की है. कॉलेज में भवन, शैक्षणिक सुविधा सहित स्टाफ की योग्यता की जांच की.

खंडवा के नर्सिंग कॉलेज पहुंची CBI

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शनिवार देर शाम CBI की एक टीम इन्वेस्टिगेशन करने पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में अगली सुनवाई से पहले महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करने 6 सदस्यों की यह टीम शहर के एक नर्सिंग कॉलेज में पहुंची थी. जहां उन्होंने कॉलेज के मान्यता से संबंधित दस्तावेज खंगालने के साथ ही कॉलेज के स्टाफ, उनकी योग्यता, कॉलेज की छात्र संख्या, प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी सहित बिल्डिंग परमिशन जैसे दस्तावेजों की जांच की.

नर्सिंग कॉलेज में दस्तावेजों की जांच: हालांकि इस बीच कॉलेज के हायर मैनेजमेंट स्टाफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस जांच के संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई, और सीबीआई की यह टीम देर रात तक अपना काम करती रही. आपको बता दें खंडवा के रामनगर स्थित साईं पैरामेडिकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार देर शाम देश की सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने दस्तावेजों की खोजबीन की. दरअसल मध्य प्रदेश में बीएससी नर्सिंग का कोर्स कराने वाले प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों की हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं.

फर्जीवाड़े को लेकर हाईकोर्ट में याचिका: बता दें कि, बीएससी नर्सिंग के सत्र 2021 से परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं. क्योंकि कुछ महाविद्यालयों के फर्जीवाड़े को लेकर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका लगी हुई थी, जो जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए शिफ्ट हो गई है. इसी प्रकरण में अगली सुनवाई 17 जनवरी को होना है. जिसके पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई को प्रदेश के निजी और सरकारी नर्सिंग कॉलेज की जांच कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना है.

Also Read:

सीबीआई ने खंगाले दस्तावेज: इसी को लेकर खंडवा में शनिवार शाम करीब 4 बजे छह सदस्यीय सीबीआई की टीम खंडवा पहुंची थी. टीम यहां के राम नगर स्थित सांई पेरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज पहुंची. जहां कॉलेज भवन, वहां की शैक्षणिक सुविधाएं, कॉलेज स्टाफ की योग्यता संबंधित जांच की गई. यहां पहुंची टीम ने क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल दोनों ही प्रकार के विषयों से संबंधित महाविद्यालय एवं पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज भी कालेज प्रबंधन से मांगे. साथ ही नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी नियमों के आधार पर भवन, प्रेक्टिकल लैब, लाइब्रेरी, क्लास रूम, प्रशिक्षण और शिक्षकों एवं स्टॉफ की नियुक्ति की दस्तावेज की देर रात तक बारीकी से जांच की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.