ETV Bharat / state

लापरवाही की हद: सामान्य व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव बताकर कोरोना वार्ड में किया भर्ती

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:06 AM IST

खंडवा जिला अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिसमें कोरोना नेगेटिव को पाॅजिटिव बताकर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. क्या हैं पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर..

khandwa news updates
लापरवाही की हद

खंडवा। जिला अस्पातल में कोरोना संक्रमण काल के दौर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. खंडवा जिले में एक ऐसे सामान्य व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव बताकर लगभग 24 घंटे तक कोविड केयर वार्ड में भर्ती कर रखा, जो कि पॉजिटिव था ही नहीं. मामले में जिम्मेदार एक दुसरे के सर ठीकरा फोड़ने में लगे है.

शनिवार शाम को कुल 8 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें खानशाहवली क्षेत्र का चार साल का बच्चा भी पॉजिटिव मिला. स्वास्थ्य विभाग की टीम खानशाहवली क्षेत्र पहुंची और दिए गए नंबर पर फोन कर बच्चे की जगह उसके पिता को पॉजिटिव बता दिया और टीम बिना जांच पड़ताल के वहां से चली गई. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी सुन आनन फानन में बच्चे के पिता ने खुद को पॉजिटिव मानकर जिला अस्पताल में भर्ती करा लिया. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और पूछताछ के लिए टीम फिर से खानशाहवली क्षेत्र में पहुंची. तब जानकारी लगी कि जिसका नाम पॉजिटिव की लिस्ट में है वो चार साल का बच्चा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने उसके पिता को पॉजिटिव बता दिया था.

मामला में बड़ी लापरवाही सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग रविवार को ही शाम साढ़े पांच बजे बच्चे के पिता को कोविड वार्ड से छुट्टी दे दी. यहां स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों समेत छोटे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सरेआम नजर आती है. आखिर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि पॉजिटिव की सूची होने के बावजूद कैसे फोन पर एक 4 साल के बच्चे की जगह उसके पिता को पॉजिटिव बता दिया जाता है. यही नहीं बगैर जांच पड़ताल के एक सामान्य व्यक्ति को अस्पताल के कोविड वार्ड में कैसे भर्ती कर लिया गया. जाहिर है यहां बड़ी लापरवाही और गैर जिम्मेदारी बरती गई, जो कि बेहद भारी पड़ सकती थी. इस मामले पर सीएमएचओ समेत तमाम अधिकारी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं. कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.