ETV Bharat / state

कोरोना से हो रही मौत पर सवाल से भागे वन मंत्री विजय शाह, देखें वीडियो

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 7:12 PM IST

जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. जिले में कोरोना के कारण पिछले 2 दिनों में 30 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. जिसके बाद ही बुधवार को वन मंत्री ने जिले के अस्पताल का दौरा किया था.

Forest Minister Vijay Shah
वन मंत्री विजय शाह

खंडवा। प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह बुधवार को खंडवा में कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित की गई एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान वन मंत्री पीपीई कीट पहन कर जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड गए और खुद ही मरीजों का हालचाल जानने की कोशिश की. वन मंत्री के अस्पताल दौरे के बाद मीडिया द्वारा उनसे जिले में कोरोना की वजह से हो रही मौतों को लेकर सवाल किए, लेकिन मंत्री बिना जवाब दिए पत्रकार वार्ता छोड़कर बीच में ही चले गए.

वन मंत्री विजय शाह
  • जिले में 2 दिन में 30 से अधिक मौतें

दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. जिले में कोरोना के कारण पिछले 2 दिनों में 30 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. जिसके बाद ही बुधवार को वन मंत्री ने जिले के अस्पताल का दौरा किया था. इसी दौरान वन मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फेंस भी की थी जिसमें उन्होंने खंडवा में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर कहा, "हम जो लोग जिंदा हैं, उनके बारे में फिक्र कर रहे हैं, हम मौतों के बारे में कुछ नहीं जानते."

Last Updated : Apr 15, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.