ETV Bharat / state

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों का फूटा गुस्सा, देर रात तक जारी रहा हंगामा

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:29 PM IST

Passengers created ruckus due to cancellation of train
ट्रेन रद्द होने से यात्रियों का हंगामा

कटनी रेलवे स्टेशन पर शक्तपीठ बैढ़न जा रहे यात्रियों ने ट्रेन रद्द होने के चलते हंगामा कर दिया. कटनी-सिंगरौली रेल लाइन पर काम होने की वजह से ट्रेन को रद्द किया गया था. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी ने लोगों को समझाया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर देर रात ट्रेन को रवाना किया गया.

कटनी। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर शुक्रवार रात लगभग 150 से अधिक यात्रियों ने हंगामा कर दिया. चोपन ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेलवे अधिकारियों से बातचीत के बाद कोई समाधान नहीं होने से यात्री परेशान थे. यात्रियों ने कहा कि उन्हें ट्रेन रद्द होने की सूचना बहुत देर से मिली, जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. रेल मुख्यालय के निर्देश पर ट्रेनों को रद्द किया गया है. कटनी- सिंगरौली रेल खंड पर कार्य होने के चलते ट्रेनों को बंद किया गया है.

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों का हंगामा

यात्री बैढ़न में शक्तिपीठ के किसी प्रोग्राम में जा रहे थे. दूसरा विकल्प नहीं होने के चलते यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. आधे घंटे तक नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर अन्य यात्रियों की आवाजाही बंद कर दिया. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन यात्री चोपन ट्रेन चलाने की मांग पर अड़े रहे.

इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है. यात्रियों ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा सफर करते हैं. इस लाइन पर सड़क मार्ग नहीं होने के चलते मजदूरों को दूसरे रास्ते से जाने पर 4 गुना अधिक किराया देना पड़ता है. मामले को लेकर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. बहरहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर देर रात ट्रेन को रवाना किया गया.

Intro:कटनी । मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर शुक्रवार रात डेढ़ सैकड़ा से अधिक यात्रियों ने हंगामा मचाया। चोपन ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर रेलवे अधिकारियों से बातचीत के बाद कोई निराकरण न होने से यात्री परेशान थे। यात्रियों के अनुसार रेल अधिकारियों द्वारा रेल बोर्ड के फरमान की जानकारी देकर ट्रेन रद्द रहने की सूचना दी जा रही है। अचानक ट्रेन बंद होने से सैकड़ों यात्री परिवार सहित परेशान थे।
सिंगरौली रेल खंड पर और कोई विकल्प ना होने के कारण यात्रियों ने शोर-शराबा और हंगामा शुरू कर दिया। आधे घंटे तक नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर अन्य यात्रियों की आवाजाही को बंद कर दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन यात्री चोपन ट्रेन चलाने की मांग पर अड़े रहे। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है।
Body:वीओ - यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अन्य यात्रियों की आवाजाही ना रोकने की समझाइश दी गई। इस काम में जीआरपी आरपीएफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक की उपस्थिति रही। यात्रियों का कहना था कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग ज्यादा सफर करते हैं इस लाइन पर सड़क मार्ग ना होने के कारण भी मजदूरों को काफी मुश्किलें होंगी। घूम कर जाने पर सड़क मार्ग से मुसाफिरों को 4 गुने से अधिक किराए का भुगतान करना पड़ेगा जो मजदूरों के बस की बात नहीं है ।
Conclusion:फाईनल - रेल मुख्यालय के निर्देश पर ट्रेनों के केंसिल संबंधी कार्रवाई की गई है । यात्रियों द्वारा प्रदर्शन किया गया है वह ट्रेन चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं । इस संबंध में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। बहरहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर देर रात्रि ट्रेन को रवाना किया गया ।

बाईट - यात्री
बाईट - संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक
Last Updated :Feb 8, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.