ETV Bharat / state

आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया को भूली सरकार, जानिए वजह

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:32 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में तीन मेडिकल कॉलेज के नाम तीन दिवंगत भाजपा नेताओं के नाम पर करने की घोषणा की, लेकिन आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया को सरकार भूल गई. जिसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है.

mp government forgot tribal leader late dilip singh bhuria
आदिवासी नेता भूरिया को भूली सरकार

झाबुआ। जिस आदिवासी नेता की बदौलत भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार रतलाम संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल की थी, सरकार ने एक बार फिर उनकी अनदेखी की. मामला मालवा के तीन मेडिकल कॉलेज के नाम भाजपा के तीन दिवंगत नेताओं के नाम से किए जाने से जुड़ा है. जिसमें रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र से सात बार सांसद रहे कद्दावर आदिवासी नेता और पेसा कानून के जनक स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की पूरी तरह से अनदेखी की गई. इस मुद्दे को लेकर अब राजनीति गरमा गई है. खास बात ये है कि इसके लिए खुद रतलाम से भाजपा विधायक चेतन कश्यप तीन साल पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं.

24 मार्च को की गई थी घोषणा: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 24 मार्च को नीमच में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी के तीन दिवंगत नेताओं के नाम पर शासकीय मेडिकल कॉलेज के नामकरण किए जाने की घोषणा की थी. इसके मुताबिक, नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा, मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा और रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम सांसद रहे स्व. लक्ष्मीनारायण पांडेय के नाम पर होगा. वहीं, कद्दावर आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के नाम से रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम किए जाने की मांग लंबे समय से उठती आ रही है. आदिवासी समाज के सभी संगठन इस मुद्दे को उठा चुके हैं. रतलाम के आदिवासी समाज द्वारा पूर्व में ज्ञापन भी दिया जा चुका है.

विधायक कश्यप ने 2020 में लिखा था पत्र: रतलाम के विधायक चेतन कश्यप ने 9 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर स्थानीय शासकीय मेडिकल कॉलेज का नाम दिलीप सिंह भूरिया मेडिकल कॉलेज किए जाने का अनुरोध किया था. इस पत्र में उन्होंने उल्लेख किया था कि रतलाम लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिसूचित होने के बाद से ही यहां वनवासी नेतृत्व चुनकर संसद भेजा जा रहा है. भाजपा ने आजादी के बाद वर्ष 2014 में रतलाम लोकसभा क्षेत्र में दिलीपसिंह भूरिया के रूप में पहली जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र का 1978 से लेकर कई वर्षों तक सफल नेतृत्व किया. 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान भूरिया को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष भी बनाया गया था. भूरिया ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में वनवासी समाज के उत्थान के लिए 3 कानूनों की प्रस्तावना प्रस्तुत की थी, जिसे बाद में संसद द्वारा लागू किया गया. स्वर्गीय भूरिया के प्रयासों से वनवासी समाज को पूरे देश में वन उपज का अधिकार, वन भूमि के पट्टे और पंचायती राज में ग्राम सभा का अधिकार (पेसा कानून) मिला. संपूर्ण देश के वनवासी समाज के उत्थान में स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया का अतुलनीय योगदान रहा है. रतलाम संसदीय क्षेत्र के विकास में भी उनकी महती भूमिका रही है. विधायक कश्यप ने अपने पत्र में यह भी लिखा था कि रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के नाम पर करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि ही नहीं होगी बल्कि वनवासी समाज के प्रति सम्मान प्रकट करने का निमित्त भी बनेगा.

Also Read: एक क्लिक में पढ़ें इन खबरों को

MP Youth Congress अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का आरोप- प्रदेश की जेलों में 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी बंद

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में भरी हुंकार, आज भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है, फॉलो भी करती है

ग्वालियर में 'राजा' और 'महाराजा' के बीच छिड़ी जंग, एक दूसरे के समर्थकों की सेंधमारी में जुटे

ये भाजपा का दोहरा चरित्र: जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने कहा, "स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया इतने बड़े आदिवासी नेता रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका नाम भूल गए. एक तरफ भाजपा खुद को आदिवासी हितैषी बताती है तो दूसरी तरफ इतने बड़े नेता की अनदेखी की गई. स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं तो उनके नाम से ही रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम कर सकते थे. ऐसा न करके भाजपा ने अपना दोहरा चरित्र उजागर किया है."
छात्र संगठनों ने कर दिया नामकरण: झाबुआ में छात्र संगठनों ने सरकार की घोषणा का इंतजार किए बिना ही महीनेभर पहले रातों-रात आदर्श महाविद्यालय का नामकरण स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के नाम पर कर दिया. इसके लिए बकायदा यहां 19 फरवरी को बोर्ड लगा दिया गया. इस पर स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया का फोटो लगा है और लिखा है- दिलीप सिंह भूरिया आदर्श महाविद्यालय झाबुआ. इस मामले में कॉलेज की तरफ से एक रिपोर्ट भी शासन को भेजी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.