ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहा चाइनीज मांझा, बेखबर अधिकारी

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 7:45 PM IST

चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगने के बाद भी झाबुआ में कई दुकानों पर ये खुलेआम बिक रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

chinese-manjha-is-selling-openly-despite-ban-in-jhabua
प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहा चायनीज मांझा

झाबुआ। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चाइनीज मांझे को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है. बावजूद इसके शहर में कई जगहों पर ये खुलेआम बिक रहा है. जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

देश में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दौरान आसमान में पतंगों के खूब पेज भी लड़ाए जाते हैं. वहीं कई पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाले मांझे से कई बार आसमान में परींदे घायल हो जाते हैं और कई बार ये मांझा पक्षियों की मौत का कारण बन जाता है.

प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहा चाइनीज मांझा
Intro:झाबुआ : मकर संक्रांति को पतंगबाजी का लुफ्त उठाना हर कोई चाहता है मगर इस पतंगबाजी के दौरान आसमान में आजाद घूमने वाले पक्षी असमय घायल हो जाते हैं और कई बार उनकी मौत हो जाती है। पतंगबाजी के उपयोग में आने वाला धागा कांच से सना होता है तो कई बार नायलॉन और चाइना माझा इन पक्षियों के लिए मौत का कारण बनते हैं।


Body:झाबुआ सहित आसपास के इलाकों में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है, और इस दौरान आसमान में पतंगों के खूब पेज भी लडाये जाते हैं। लोगों में एक-दूसरे की पतंग को काटने का उत्साह भी चरम पर रहता है, लिहाजा लोग मजबूत और तेज धार वाला मांझा इस्तेमाल करते हैं । तेज़ मांझे जिससे से न सिर्फ पक्षी घायल होते हैं वरन कइयों की मौत भी हो जाती है साथ ही साथ कई बार ये मांझा वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब भी बन जाता है ।


Conclusion:प्रशासन ने चाइना मांझे के विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है मगर शहर के कई दुकानदार इस तरह के मांझे का खुलेआम विक्रय कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा न तो दुकानों की जांच की जाती है और ना ही इस तरह के धागे की जब्ती ,जिससे आसमान में उड़ने वाले आजाद परिंदों की जान सुरक्षित रखी जा सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.