ETV Bharat / state

MP में करवट ले रहा मौसम, जबलपुर और आसपास के जिलों में बारिश के आसार तो कई जिलों में लू का अलर्ट

author img

By

Published : May 3, 2022, 7:09 PM IST

भीषण गर्मी से झुलस रहे मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है. बुधवार को जबलपुर के आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. (Weather is turning in MP) (Heat wave alert in many districts) (Possibility of rain in Jabalpur district)

Heat wave increase in MP
MP में करवट ले रहा मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में देश के ऊपरी हिस्से में नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने से जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय और पश्चिमोत्तर राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजर रही है, जबकि दक्षिणी छत्तीसगढ़ से विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु होते हुए लक्षद्वीप तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है. अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती.

तीन संभागों में हो सकता मौसम में बदलाव : मध्य प्रदेश का मौसम बदला बदला नजर आ रहा है. कभी तेज हवा-बूंदाबांदी राहत दे रही है तो कभी तेज धूप के साथ गर्मी परेशानी बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटों में 3 संभागों में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने 3 मई को 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार तो 23 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. वही 18-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.

इन 13 जिलों में के लिए जारी हुआ अलर्ट : भिंड, मुरैना, अशोकनगर, दतिया, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और नर्मदापुरम् गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है. वहीं भिंड, मुरैना, अशोकनगर, दतिया, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और नर्मदापुरम् जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस खजुराहो, नौगांव, दमोह, दतिया राजगढ़ में दर्ज किया गया.

BHOPAL में अनोखा CAFE जहां Bitcoin खाइए और Bitcoin से बिल भी चुकाइए, पढ़ें ..क्या है मामला

ग्वालियर में हल्के बादल छाएंगे : शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. इंदौर और जबलपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा और दोपहर में हल्के बादल छाएंगे. 4अप्रैल के बाद इंदौर के तापमान में वृद्धि हो सकती है.अगले 24 घंटे में ग्वालियर में हल्के बादल छाने के आसार हैं. वहीं, बुधवार को तेज हवाओं के साथ जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है. (Weather is turning in MP) (Heat wave alert in many districts) (Possibility of rain in Jabalpur district)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.