ETV Bharat / state

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान, दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है विपक्ष, सेना का मनोबल गिराने की कोशिश

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 1:33 PM IST

जबलपुर पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि विपक्ष इन दिनों दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है. मीडिया से बातचीत करते हुए रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा विपक्ष इन दिनों बचकानी और नादानी बातें करता है. विपक्ष ने मन बना लिया है कि केंद्र सरकार के हर काम का विरोध करना है. जबकि वर्तमान में भारत दुनियाभर में महाशक्ति के रूप में उभर रहा है.

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt statement
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है विपक्ष

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है विपक्ष

जबलपुर। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश के सीमाएं सुरक्षित हैं. कोरोनाकाल में देश में सबसे बेहतर काम हुआ है. देश की 80 करोड़ आबादी को फ्री अनाज दिया जा रहा है. आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, लेकिन विपक्ष केवल सवाल खड़े कर रहा है. फिर चाहे वह सेना पर हो या फिर पीएम मोदी द्वारा किए गए अच्छे कामों पर. उन्होंने कहा कि विपक्ष सेना का मनोबल गिराने पर तुला है.

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt statement
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है विपक्ष

जम्मू-कश्मीर में विकास की नदी बह रही है : रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी तो विपक्ष बोल रहा था कि वहां पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में खून की नदियां नहीं, बल्कि विकास की नदियां बह रही हैं. कश्मीर को लेकर भी विपक्ष बचकानी बातें करता है. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का एक ही नारा बन गया है कि देश से मोदी हटाओ और परिवारवाद को लाओ.

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt statement
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है विपक्ष

अमेरिका-ब्रिटेन-रूस की सेनाओं की तर्ज पर है अग्निपथ योजना, युवाओं को भड़का रहा विपक्षः अजय भट्ट

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt statement
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान दुश्मन देश की भाषा बोल रहा है विपक्ष

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निरीक्षण किया : बता दें कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने वेटरनरी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स से चर्चा की. इसके बाद जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया का निरीक्षण किया और फिर सेना के मध्य भारत मुख्यालय का भ्रमण भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.