ETV Bharat / state

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ PM ने की कड़ी कार्रवाई, एकजुट हुए डरे विपक्षी

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:30 PM IST

Narendra singh tomar statement
नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को जबलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

विपक्ष पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

जबलपुर। केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे. यहां वे प्रधानमंत्री के रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार की बैसाखी पर राजनीति करते हैं, वह विपक्ष के जरिए एक होने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ एक हुए विपक्षी दल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने तीखी टिप्पणी की.

भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले कार्रवाई से डरे: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के दम पर राजनीति करने वाले लोग इन्हीं कार्रवाइयों से डरे हुए हैं. इसीलिए एक साथ आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की एकजुटता अपने ऊपर होने वाली कार्रवाई के डर का परिणाम है. इसी मुद्दे पर आगे बोलते हुए उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसा कि अरविंद केजरीवाल के दो-दो मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद हैं. ऐसे में उनके मुंह से भ्रष्टाचार की बात ठीक नहीं लगती.

मैं सीएम रेस में नहीं: वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी के अदानी कंपनियों में सेल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ के निवेश के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यदि राहुल गांधी के पास ऐसे कोई कागजात हैं तो वे जांच एजेंसियों को दें. इस मामले में जांच हो जाएगी, लेकिन राहुल गांधी के पास कोई सबूत नहीं है. केवल वे झूठ फैला कर अपनी राजनीति कर रहे हैं. इसके साथ ही एमपी में मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी, लेकिन वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं. उन्हें यह पता नहीं है कि किसने सूट सिलवा रखा है, वे पार्टी के एक छोटे कार्यकर्ता हैं और पार्टी जहां कहेगी वहां काम करेंगे. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भारत जोड़ने निकले हैं, लेकिन उनके पास लोग ही नहीं हैं. ऐसे हालात में भी किसे जोड़कर साथ चल रहे हैं.

राहुल गांधी पर बोले केंद्रीय मंत्री

कुछ खबरें यहां पढ़ें

रेलवे विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम: नरेंद्र सिंह तोमर जबलपुर में आज रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. इस कार्यक्रम में देश के 71000 लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. जबलपुर में भी 235 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इस कार्यक्रम में रेलवे और डाक विभाग में नौकरी मैं लगे उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर के मदन महल स्टेशन के पास रेल हॉल में हुआ. आयोजन रेलवे की तरफ से किया गया था. इस मौके पर जबलपुर के सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. वंदे भारत पूरी तरह से भारत में बनने वाली दुनिया की कुछ आधुनिक ट्रेन में से एक है. नरेंद्र सिंह तोमर ने नौकरी करने वाले लोगों को सलाह दी है कि वह नौकरी के साथ ही साथ देश प्रेम की भावना जरूर अपने मन में रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.