ETV Bharat / state

लुटेरों की गैंग दबोची: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे नकली शैंपू, गरीब बस्तियों को बनाते थे निशाना

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:04 AM IST

fake shampoo
नकली शैंपू

ओमती थाना पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे ग्रुप को गिरफ्तार किया है, जोकि शहर में गरीब तबके के लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहा था. इस ग्रुप के लोग नकली शैंपू बनाकर, उन्हें अच्छे से पैक करते और फिर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर गरीब बस्तियों में बेचा करता थे.

जबलपुर। आगरा से आया लुटेरों का एक ग्रुप शहर में गरीब तबके के लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहा था. इस ग्रुप के लोग नकली शैंपू बनाकर, उन्हें अच्छे से पैक करता और फिर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर गरीब बस्तियों में बेचा करता था.

मौके से सात युवक गिरफ्तार
दरअसल, ओमती थाना पुलिस को सूचना मिली की, नया मोहल्ला स्थित एक होटल में कुछ लोग दो कमरों को किराए पर लेकर वहां पर नकली शैंपू बनाया करते थे, इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एसपीएस सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी, तो पाया कि यहां पर शैंपू बनाने का सामान और कई ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतल रखी हुई हैं. पुलिस ने मौके से सात युवकों को गिरफ्तार किया है, जोकि यूपी के आगरा के रहने वाले हैं.

ब्रांडेड कंपनियों के पैक में नकली शैंपू

Fraud! सेल्स मैनेजर ने ऐंठे कंपनी के 4 लाख, मालिक ने पुलिस में दर्ज की रिपोर्ट

गरीब बस्तियों में खपाया करते थे शेम्पू
बता दें कि आगरा से आए आरोपी नकली शैंपू बनाकर असली ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में भरकर उसे पैक किया करते थे. इसके बाद उस शैंपू को गरीब बस्तियों में जाकर कम कीमत में बेचा करते थे. इस शेम्पू को खरीदने वाले भी यह सोचा करते थे, कि ब्रांडेड कंपनियों का शैंपू घर बैठे इतनी कम कीमत में जब मिल रहे हैं, तो फिर उसे क्यों ना खरीदा जाए.

Last Updated :Jun 22, 2021, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.