ETV Bharat / state

Indian Railways अब सर्दी में कोहरे के कारण लेट नहीं होंगी ट्रेन, रेलवे ने इस आधुनिक तकनीक का किया इस्तेमाल

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 12:14 PM IST

Now trains not late due to fog in winter
Indian Railways अब सर्दी में कोहरे के कारण लेट नहीं होंगी ट्रेन

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने सर्दी के मौसम में ट्रेनों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने के लिए अपनाया आधुनिक तरीका. फॉग सेफ्टी डिवाइस (Fog safety device) के जरिए ट्रेन कोहरे में अपनी रफ्तार से दौड़ सकेगी. रेलवे द्वारा कोहरे से प्रभावित रेलखंडो पर फॉग सेफ्टी डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है.

Indian Railways अब सर्दी में कोहरे के कारण लेट नहीं होंगी ट्रेन

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में से जबलपुर मंडल में 338 एफएसडी, भोपाल मंडल में 291 एफएसडी एवं कोटा मंडल में 403 एफएसडी सहित कुल 1032 फॉग सेफ्टी डिवाइस ट्रेनों में लगाई गई हैं. इस फॉग सेफ्टी डिवाइस से कोहरे प्रभावित सेक्शनों में लोको पायलटों को सुविधा मिलेगी.

क्या है फॉग सेफ्टी डिवाइस : यह ऐसा डिवाइस है जो जीपीएस टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इस डिवाइस की मदद से ट्रेनों की अधिकतम गति को लगातार बनाए रखा जा सकता है. यह डिवाइस जीपीएस टेक्नोलॉजी से इनेबल्ड है और जीपीएस से रेलवे ट्रैक का मैप, सिग्नल, स्टेशन और रेल्वे क्रॉसिंग की जानकारी जुड़ी होती है. यह सिस्टम लोको पायलट को ट्रेन चलने के दौरान लेवल क्रॉसिंग और सिग्नल की जानकारी देता रहता है.

Now trains not late due to fog in winter
Indian Railways अब सर्दी में कोहरे के कारण लेट नहीं होंगी ट्रेन

Indian Railways: देशभर में करीब 380 ट्रेनें रद्द, 4 रिशिड्यूल, 6 के रुट बदले, सफर से पहले चेक कर लें रेलवे की पूरी सूची

लोको पायलट को मिलेगी राहत : ट्रेन चलाने के दौरान लोको पायलट को एफएसडी से पता चल जाता है कि ट्रैक पर आगे कोई दिक्कत नहीं है तो वह उसी हिसाब से ट्रेन की गति बढ़ाता है. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि कोहरे में ट्रेनों की लेटतलीफी इस तकनीक से बंद हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.