ETV Bharat / state

MP Jabalpur : मां व बेटे की लुटेरी गैंग, बेटा करता था चोरी, मां सप्लाई करती थी सामान

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:44 PM IST

जबलपुर जिले की गढ़ा पुलिस ने मां बेटे के चोर गिरोह का पर्दाफाश कर लाखों का माल बरामद किया है. गढ़ा इलाके में रहने वाला आसिफ मंसूरी शहर में घूम-घूमकर शहर की गलियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था और माल लाकर अपनी मां के पास छुपा देता था. पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो पहले आसिफ को दबोच कर पूछताछ की गई तो मां बेटे के चोर गिरोह का खुलासा हो गया.

MP Jabalpur Crime news
मां व बेटे की लुटेरी गैंग बेटा करता था चोरी

मां व बेटे की लुटेरी गैंग बेटा करता था चोरी

जबलपुर। शातिर नकबजन आसिफ मंसूरी सूने मकान का ताला तोड़कर चंद मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पूछताछ में आसिफ मंसूरी ने बताया कि उसने देवीनगर छुई खदान में एक सूने मकान का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घर में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने की 5 लौंग, 1 मंगलसूत्र, 2 सोने की बाली, 2 कनछडी, चांदी की 10 संतान साते , की चूड़ी, 3 जोड़ी पायल व नगदी चोरी की थी. इसी तरह बेदीनगर सूपाताल के सूने मकान के गेट की सांकल तोड़कर घर मे रखी गैस सिलेण्डर की टंकी, एलसीडी टीवी, पीतल की कसेडी 3 नग, एक तांबे की थाली, लोटा, थाली चोरी करना स्वीकार किया.

आरोपियों से चोरी का सामान जब्त : शातिर चोर आसिफ मंसूरी की मां शहनाज उर्फ सन्नो पति शेख अनीस मंसूरी बेटे द्वारा चोरी करके लाए हुए सामान को छिपाकर रख लेती थी. शहनाज सोने-चांदी के जेवर और बर्तन पलंग में छिपाकर रखे हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल एक एक्टिवा के अलावा दो घरों में की गई दो चोरियों का पर्दाफाश किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरों के अलावा लाख रुपए कीमत के अन्य सामान की जब्ती की गई है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी आदतन आरोपी : एसआई कोमल सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आसिफ मंसूरी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ शहर के कई थानों में इसके पहले भी हैं. उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, बमबाजी और सट्टेबाज़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा उसकी मां भी देह व्यापार जैसे अपराधिक वारदातों में लिप्त रहती रही है. लिहाजा पुलिस ने आरोपी आसिफ मंसूरी के साथ-साथ उसकी मां को भी आरोपी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.