ETV Bharat / state

Mp Sagar Crime: खुली जेल का कैदी कर रहा था चोरी, CCTV में कैद, तो फिर पहुंचा केंद्रीय जेल

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 5:38 PM IST

सागर में अच्छे आचरण की वजह से खुली जेल में एक कैदी शिफ्ट किए गए. कैदी ने जैन मंदिर में पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बंदी को गिरफ्तार मुख्य जेल भेज दिया है.

Mp Sagar Crime
सागर में खुली जेल का कैदी कर रहा था चोरी

खुली जेल का कैदी कर रहा था चोरी

सागर: सरकारी योजनाओं का सागर केंद्रीय जेल के एक हत्या के आरोपी ने उठाया. उसने पहले तो जेल के अधिकारियों का अपने अच्छे व्यवहार से दिल जीता. जब खुली जेल में आ गया, तो काम के बहाने बाहर निकल कर चोरियों को अंजाम देने लगा. इसी कड़ी में यह कैदी चोरी करते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसकी असली चेहरा सामने आया. कैदी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. जेल विभाग ने कैदी को खुली जेल से मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया है.

खुली जेल का कैदी देता था चोरी को अंजाम: जानकारी के मुताबिक, सागर केंद्रीय जेल में बुरहानपुर निवासी कैदी आशुतोष रैकवार सजा काट रहा है. आशुतोष रैकवार को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आशुतोष के अच्छे व्यवहार के चलते उसे सागर केंद्रीय जेल की खुली जेल में शिफ्ट कर दिया था, जहां वह अपनी मां के साथ रहता था और दिन के वक्त रोजगार के लिए निकलता था. लेकिन आशुतोष रैकवार खुली जेल से निकलकर रोजगार नहीं, बल्कि चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

MUST READ: क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

मंदिर से लैपटॉप चोरी, कैदी गया मुख्य जेल: इसका खुलासा तब हुआ, जब सागर के गोपालगंज इलाके में स्थित एक जैन मंदिर से एक लड़की का लैपटॉप चोरी हो गया. लड़की के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो लड़की का बैग ले जाता हुआ एक युवक सीसीटीवी में नजर आया. लैपटॉप के जरिए जब लड़के की लोकेशन तलाश की गयी, तो वह सागर केंद्रीय जेल की खुली जेल पाई गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोपालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस खुली जेल में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो खुली जेल में कैदी के साथ रहने वाली उसकी मां उसकी सजा कम होने की दुहाई देकर रोने गिड़गिड़ाने लगी.

Last Updated :Mar 2, 2023, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.