ETV Bharat / state

Jabalpur News: किसान को अब तक नहीं मिला 5 करोड़ रुपए मुआवजा, हाईकोर्ट के आदेश पर जबलपुर में NHIA का दफ्तर कुर्क

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:12 AM IST

जबलपुर-मंडला नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान एक किसान की लगभग डेढ़ एकड़ जमीन नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHIA) ने अधिकृत की थी. लेकिन उसे मुआवजा नहीं दिया. पीड़ित किसान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने आदेश दिए कि यदि NHIA राशि नहीं दे पा रहा है तो उसके ऑफिस को कुर्क कर किसान का हक दिया जाए. इसके बाद जबलपुर में NHIA का दफ्तर पर कर्की की कार्रवाई हुई.

NHIA Jabalpur office kurki
हाईकोर्ट के आदेश पर जबलपुर में एनएचआईए का दफ्तर कुर्क

हाईकोर्ट के आदेश पर जबलपुर में एनएचआईए का दफ्तर कुर्क

जबलपुर। जबलपुर-मंडला फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHIA) ने कई किसानों की जमीन अधिग्रहण की थी. यहीं कटिया घाट के पास रोहित गुप्ता नाम के एक किसान की जमीन भी नेशनल हाईवे निर्माण के द्वारा अधिग्रहित की गई थी. उस समय इसका मुआवजा लगभग एक करोड़ था, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने मुआवजा नहीं दिया. रोहित गुप्ता कई बार फरियाद लेकर एनएचआईए के अफसरों से मिले लेकिन कहीं से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.

कोर्ट में ये दलीलें दीं : जब रोहित गुप्ता लंबे समय तक एनएचएआई के चक्कर काटते रहे और उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो उन्होंने इस मामले को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका के रूप में पेश की. कोर्ट में बताया गया कि जिस समय यह जमीन अधिगृहीत की गई थी, उस समय जमीन के दाम कम थे. लेकिन इसके बाद भी लंबे समय तक किसान रोहित गुप्ता को पैसा नहीं दिया गया. कोर्ट में मांग की गई अब इस जमीन के दाम बढ़ गए हैं और अब बढ़े हुई दर पर किसानों को मुआवजा दिया जाए. किसान के हित में 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी. हाई कोर्ट की डबल बेंच के आदेश के बाद भी नेशनल हाईवे ने रोहित गुप्ता को राशि नहीं दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

जिला न्यायालय को दिया आदेश : जब दोबारा रोहित गुप्ता ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की तो हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को आदेश दिया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के जबलपुर के ऑफिस को कुर्क कर लें और उनके सामान की कुर्की के बाद नीलामी करें और पीड़ित को मुआवजा दिलवा दें. इसके बाद जबलपुर जिला न्यायालय की नाजिर की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की. वहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जल्द ही रोहित गुप्ता को राशि देने की बात कही है, लेकिन कुर्की की कार्रवाई पहले पूरी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.