ETV Bharat / state

Khelo India Youth Games 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली, खो-खो में दिखा रोमांचक मुकाबला

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 3:12 PM IST

जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सोमवार से आगाज हुआ. खो-खो, तलवारबाजी, रोड साइकिलिंग और तीरंदाजी की मेजबानी जबलपुर को मिली है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार को रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जबलपुर में मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खो-खो प्रतियोगिता के साथ हुआ.

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली

जबलपुर। जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारम्भ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने किया. शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने खेलो के महत्व को बताकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खास बात यह है कि जबलपुर को 4 खेलों यानी 4 विधाओं में मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीरंदाजी, तलवारबाजी, खो-खो और साइकिलिंग की प्रतियोगिताएं जबलपुर में होंगी. प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर जबलपुर के संभाग आयुक्त बी चंद्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के अलावा अनेक प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों और शहरों से आए खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक आयोजन की गरिमा बढ़ा रहे हैं. शहरवासियों में भी इन खेलों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली
Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली
Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली

कम समय में की आयोजन की तैयारियां : खेलो इंडिया में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके प्रशिक्षक पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. हर किसी को भरोसा है कि उनकी टीम जीत हासिल करके ही संस्कारधानी से अपने गृह नगर वापस जाएगी. दरअसल, खेलो इंडिया को लेकर मध्य प्रदेश को पहली बार मेजबानी का मौका मिला. कम समय के बावजूद जिले के प्रशासनिक अमले ने तमाम तैयारियों को न केवल आखिरी रूप दिया, बल्कि खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के लिए अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं उपलब्ध कराईं. इसके लिए अफसरों ने काफी मेहनत की है.

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली
Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली

MP: भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च, मैस्कॉट की लॉन्चिंग, थीम सॉन्ग पर थिरके CM शिवराज

एमपी व प. बंगाल के बीच मुकाबला : गेम्स की शुरुआत मेजबान मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच बालक वर्ग में खो-खो के मुकाबले से हुई. ज्ञात हो कि जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चार खेल खो-खो, तीरंदाजी, तलवारबाजी और रोड साइक्लिंग का आयोजन किया जा रहा है. इनमें खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को बालक वर्ग में मेजबान मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खेले गये मैच से हुई. यही वजह है कि प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक तमाम व्यवस्थाओं की न केवल सराहना करते नजर आए बल्कि आयोजन को खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनुकूल और कारगर मंच मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.