ETV Bharat / state

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल संगम परंपरा और लोक संस्कृति की छठा बिखरी, रेल मंत्री ने किया ट्वीट

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 12:38 PM IST

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल संगम परंपरा और लोक संस्कृति की छठा देखकर रेलवे मिनिस्ट्री और रेल मंत्री ने ट्वीट किया. परंपरा और लोक संस्कृति की यह छठा किसी भव्य सांस्कृतिक मंच पर नहीं, बल्कि रेलवे के प्लेटफॉर्म पर बिखरी. काशी तमिल संगम में हिस्सा लेने जा रही ट्रेन नम्बर 12390 गया चेन्नई एक्सप्रेस जैसे ही जबलपुर स्टेशन पर रुकी तो संस्कारधानी में रहने वाले तमिल समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य के साथ ही अपनी संस्कृति की झलक (Tamil Sangam tradition folk culture) दिखाते हुए प्रस्तुतियां दीं.

Jabalpur railway station Tamil Sangam tradition
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल संगम परंपरा और लोक संस्कृति की छठा बिखरी

जबलपुर। वाराणसी में आयोजित हो रहे काशी तमिल संगम में जहां दक्षिण भारत से हजारों की तादाद में लोग शामिल हो रहे हैं तो वहीं काशी से लौटने वालों का भी स्थानीय स्टेशन पर पुरजोर स्वागत किया जा रहा है. आमतौर पर रेलवे स्टेशनों में मुसाफिरों का भारी दबाव तो रहता है तो वहीं ट्रेनों की आवाजाही के बीच भागदौड़ की तस्वीरें हमेशा ही नजर आती है, लेकिन रेलवे के ही प्लेटफार्म पर महिलाओं के सांस्कृतिक नृत्य के ऐसे नजारे कभी देखने नहीं मिलते.

  • #KashiTamilSangamam : दो संस्कृतियों का समागम!

    ‘काशी तमिल संगमम’ में हिस्सा लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12390) के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत, जहां महिला डेलीगेट्स ने पारंपरिक नृत्य के जरिए दिखाई अपनी संस्कृति की झलक। pic.twitter.com/808eLcNkj2

    — Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Jabalpur Railway Station: अब MP के कई रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, जाने क्या है सरकार का प्लान

स्टेशन पर मौजूद यात्री प्रभावित : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर तमिल समुदाय से जुड़ी महिलाओं की इन प्रस्तुतियों ने स्टेशन पर मौजूद लोगों को ही नहीं बल्कि रेल मंत्रालय और केंद्रीय रेल मंत्री को भी खासा प्रभावित किया है. यही वजह है कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेलवे के ट्विटर हैंडल से जबलपुर के रेलवे प्लेटफार्म पर दी गई प्रस्तुतियों का वीडियो शेयर किया गया है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जबलपुर के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह भारतीय संस्कृति और विविधताओं का उत्सव है.

Last Updated :Dec 16, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.