ETV Bharat / state

अगर आप शराब के शौकीन हैं तो हेलमेट पहनना न भूलें, आबकारी विभाग का आदेश हेलमेट नहीं, तो शराब नहीं

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 8:07 PM IST

jabalpur police awareness campaign
बिना हेलमेट नहीं मिलेगी शराब

जबलपुर में हेलमेट को लेकर पुलिस की सक्रियता और सख्ती दोनों चर्चा में है. पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं अब आबकारी विभाग ने भी कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए बिना हेलमेट पहने लोगों को शराब देने से मना कर दिया है. Jabalpur News, jabalpur police awareness campaign,jabalpur police awareness campaign for helmet, people without helmet not get alcohol

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस विभाग की ओर से जिले भर में हेलमेट के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां पुलिस सड़क पर उतर कर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस के सभी अधिकारी और जवान हेलमेट में नजर आए. वहीं अब हेलमेट नहीं पहनने वालों को अब शराब भी नहीं मिलेगी. यह आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है. (Jabalpur News) (jabalpur police awareness campaign) (people without helmet not get alcohol)

jabalpur police awareness campaign
दुकान के बाहर संचालकों ने चस्पा किए पंपलेट

हेलमेट नहीं तो शराब नहीं: इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान संचालकों को अपनी दुकानों के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर बिना हेलमेट वाहन चालकों को शराब देने पर रोक लगाने आदेश दिए हैं. जिसको लेकर अब शराब दुकान संचालकों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर उन लोगों को शराब नहीं दी जा रही है, जिसके बाद शराब के शौकीन अब हेलमेट पहनकर ही शराब खरीद सकेंगे. दुकान संचालकों का कहना है कि जो भी शराब प्रेमी शराब खरीदने के लिए दुकान पर आ रहे हैं, उनको हेलमेट के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ यह चेतावनी दी जा रही है कि अब बिना हेलमेट के शराब नहीं दी जाएगी. वहीं आबकारी अधिकारी का कहना है की सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ घटित होती है. जो शराब पीकर बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते है, इसलिए अब बिना हेलमेट धारियों को शराब दुकानों में शराब लेने पर प्रतिबंध लगाया है.

जबलपुर में हेलमेट नहीं तो शराब नहीं

लोगों को किया जा रहा जागरूक: वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है की हाई कोर्ट के निर्देश पर जिले भर के थानों में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए पेट्रोल पंप, शराब दुकान, स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से लोगों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की जा रही है.

दो पहिया वाहनों पर बच्चों के लिए हेलमेट जरूरी, पढ़ें खबर

हर साल कई लोग गंवाते हैं जान: बता दें कि मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटना में हर साल करीब 50 हजार लोग अपनी जान गवां बैठते हैं. सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत सिर में चोट लगने के कारण होती है, इसलिए लोगों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की जा रही है. इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से चालानी कार्रवाई भी लगातार जारी है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चालानी कार्रवाई बस हमारा उद्देश्य नहीं है, हमारा उद्देश्य है कि लोग जागरूक हों और हेलमेट पहनें. क्योंकि जब आप हेलमेट पहनेंगे तो सुरक्षित होंगे, और आप सुरक्षित होंगे तो आपका परिवार सुरक्षित होगा. इसी उद्देश्य के साथ सड़कों पर उतर कर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों को पुलिस चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन कर रही है. (Jabalpur News) (jabalpur police awareness campaig) (jabalpur police awareness campaign for helmet) (people without helmet not get alcohol)

Last Updated :Oct 17, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.