ETV Bharat / state

Jabalpur Murder : बिहार के मधेपुरा निवासी युवक की जबलपुर में हत्या, बोरी में मिला शव

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:19 PM IST

Jabalpur Murder
बिहार मधेपुरा के युवकी बेरहमी से हत्या शव बोरी में मिला

बिहार में मधेपुरा के रहने वाले युवक का जबलपुर में मर्डर कर दिया गया. उसका शव बोरी में मिला है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

जबलपुर। जिले की पनागर तहसील के बागोड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिया के पास लोगों ने एक बंद बोरे में लाश देखी. दरअसल, बगोड़ा गांव में नंदू पटेल के खेत में मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें पास स्थित नाले की पुलिया के किनारे बोरी नजर आई. मजदूरों ने बोरी को खोला तो उनके होश उड़ गए. इसमें 17-18 साल के युवक की लाश थी. घबराए मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बोरी को खोला तो उसमें लाश दिखी. युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे.

मुश्किल से हुई शिनाख्त : शव देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने युवक को तड़पा-तड़पाकर मारा हो. पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करने के लिए कहा लेकिन वे उसे नहीं पहचान पाए. बोरी के आधार पर जब जांच शुरू की गई तो पास में एक राइस मिल का पता लगा. लोगों ने बताया कि यहीं पर काम करने वाला राजेश कल से लापता है और किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं है. आखिरकार, मिल में काम करने वाले मजदूरों ने शव की शिनाख्त कर ली.

Must Read : अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

मिल में काम करता था युवक : राजेश बिहार के मधेपुरा इलाके का रहने वाला था और मिल में काम करता था. मौके पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी पहुंचे और एफएसएल टीम ने वैज्ञानिक तथ्यों की जांच शुरू की लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया कि आखिर हत्या किसने और क्यों की. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबलपुर में 5 दिन पहले भी ऐसी ही एक हत्या तिलवारा थाने के पास हुई थी. इसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुटका ना देने की वजह से 17 साल के लड़के ने युवक को मार डाला था. बहरहाल, इस घटना में जिस तरीके से युवक को मारा गया है, उसमें कोई गंभीर राज छुपा हुआ है. एसआई अंबुज पांडे का कहना है कि जल्द ही पूरा राज खुलेगा.

Last Updated :Mar 3, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.