ETV Bharat / state

जबलपुर में एक खूंखार बंदर की है महिलाओं और बच्चों से दुश्मनी, इलाके के लोगों ने ऐसे पाई वानरराज से मुक्ति

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 4:25 PM IST

Jabalpur Monkey Menace
जबलपुर में बंदर का आतंक

Jabalpur Monkey Menace: तेजी से हो रही जंगलों की कटाई के बाद शहरों में आवारा बंदरों का आतंक बढ़ गया है. ताजा मामला जबलपुर के पाटन इलाके का है. यहां एक खूंखार बंदर ने महिलाओं और बच्चों का जीना दूभर कर दिया है. काफी मशक्कत के बाद बन विभाग ने इस बंदर को पकड़ लिया है.

जबलपुर में बंदर का आतंक

जबलपुर। जबलपुर के पाटन इलाके में एक बंदर से लोग परेशान थे. इस बंदर ने 15 से ज्यादा लोगों को काटा है, इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. परेशान लोगों ने वन विभाग से इस बंदर की शिकायत की. वन विभाग ने एक वन्य प्राणी विशेषज्ञ की मदद से इस बंदर को पकड़ लिया है.

रहवासी इलाकों में आवारा बंदर बने परेशानी का सबब: आवारा बंदरों का आतंक जहां भी होता है, वहां लोगों का जीना दूभर हो जाता है. सामान्यतया यह बंदर लोगों के समान का नुकसान करते हैं, खाने पीने का सामान उठा ले जाते हैं और इनके आतंक से लोग परेशान रहते हैं. हालांकि, अभी तक इन बंदरों के बारे में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई थी जिसमें इन्होंने लोगों को शारीरिक नुकसान पहुंचाया हो, लेकिन जबलपुर के पाटन इलाके में ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें एक वयस्क बंदर आते जाते लोगों के ऊपर हमला करता है और यह लोगों को काटने लगा है.

इलाके में बंदर का आतंक: इसकी वजह से पूरे पाटन इलाके में बच्चों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया था. लोगों ने वन विभाग को इस मामले की शिकायत की और वन विभाग ने वन्य प्राणी विशेषज्ञ के साथ इस बंदर को पकड़ने की योजना बनाई. अब इस खूंखार बंदर को पकड़ लिया गया है. वन प्राणी विशेषज्ञ का कहना है कि इस बंदर को वे सुरक्षित किसी घने जंगल में छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें:

बंदर के काटने पर इंफेक्शन होने का डर होता है और यह भी कुत्ते के काटने जैसी समस्या है. बंदर के काटने के बाद भी लोगों को कई दिनों तक इंजेक्शन लगवाना पड़ता है. इसलिए लोग दहशत में आ गए और डरने लगे थे. बंदर को पकड़े जाने के बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है.

रहवासी इलाकों में बंदर समस्या बन गए हैं: ग्रामीण इलाके जिनके आसपास जंगल हैं वहां तो यह जानवर आ ही जाते हैं. वहीं, शहर के बीचों बीच भी इन बंदरों का आतंक लोगों को परेशान किए हुए है. जबलपुर शहर में भी बंदरों की कई टोलियां घूमती हैं खासतौर पर बड़े फुआरा इलाके में बंदरों के आतंक से लोग परेशान रहते हैं. लेकिन, बंदरों की संख्या इतनी अधिक है कि इनको पड़कर इस इलाके से इन्हें अलग नहीं किया जा सकता. फिलहाल पाटन के लोगों को राहत मिल गई है.

Last Updated :Nov 25, 2023, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.